Press Release

मानद महासचिव का प्रतिवेदन

22/09/2022

आज सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा ‘चलो बाजार चलें’, ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिये जागरूकता कार्यक्रम हेतु एक पोस्टर का विमोचनकिया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में संयुक्त आयुक्त (प्र0), राज्यकर श्री पारिजात मंजुल उपस्थित थे। इस मौके पर चैम्बर पदाधिकारियों के काफी संख्या में चैम्बर सदस्य, स्थानीय व्यापारी दुकानदार उपस्थित थे।

22/09/2022

सिंहभूम चैम्बर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में रांची जाकर विभिन्न विभाग के सचिवों जिनमें भू-सुधार एवं राजस्व श्री एल.खियांग्ते, भा.प्र.से, कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेषक श्री मनोज कुमार, भा.प्र.से., स्टेट अर्बन डेवलपमेंट ऑथिरिटी के प्रबंध निदेषक श्री अमित कुमार, भा.प्र.से., उर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री अविनाष कुमार, भा.प्र.से. से मुलाकात कर उनके विभागों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष, व्यापार एवं वाणिज्य श्री नितेष धूत, कोषाध्यक्ष श्री किषोर गोलछा उपस्थित थे।

13/09/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा जमशेदपुर के चारों निकायों जेएनएसी, एमएनएसी, जुगसलाई नगर परिषद, आदित्यपुर नगर निगम के व्यवसायियों की सुविधा हेतु टेªड लाईसेंस शिविर का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में व्यवसायियों ने इसका लाभ उठाते हुये टेªड लाईसेंस लिया और जानकारी प्राप्त की।

06/09/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के औद्योगिक विकास और वोकल फॉर लोकल को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री आन.एन. मूर्ति तथा उप महाप्रबंधक श्री संजय मल्होत्रा ने उपस्थित होकर चैम्बर सदस्यों को संबोधित किया।

01/09/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल की बैठक टाटा स्टील प्रोक्योरमेंट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ संपन्न हुई जिसमें स्थानीय व्यवसायियों/वेंडरों को प्राथमिकता देने की बात पर प्रमुखता से चर्चा हुई।

26/08/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में ऑटो कलस्टर में उद्योग विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा उद्योगों के विकास हेतु आयोजित बैठक में शामिल हुआ। बैठक में श्रीमती वंदना डाडेल, भा.प्र.से., प्रधान सचिव, उद्योग विभाग, झारखण्ड सरकार, श्री जितेन्द्र कुमार सिंह,भा.प्र.से., निदेशक, उद्योग एवं प्रबंध निदेशक, जियाडा, श्री प्रेम रंजन, क्षेत्रीय निदेशक, जियाडा उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश सोंथालिया, एवं पूर्व अध्यक्ष श्री अषोक भालोटिया, मानद महासचिव श्री मानव केडिया एवं उपाध्यक्ष (उद्योग) श्री महेश सोंथालिया शामिल हुये। इस बैठक में सिंहभूम चैम्बर के अलावा एसिया, सिया, लघु उद्योग भारती, ट्राईबल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं अन्य संस्थायें शामिल थे। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा उद्योग के विकास एवं इसमें आनेवाली समस्याओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों से संबंधित एक ज्ञापन उद्योग सचिव श्रीमती वंदना डाडेल, भा.प्र.से. को सौंपा गया।

22/08/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में बिजनेस सलाहकार श्री अनिल के.जाजोदिया के द्वारा बिजनेस मंत्र-पुसिंग सक्सेस फॉर क्रियेटिंग इम्पैक्ट’’ विषय पर चैम्बर भवन में उद्यमियों एवं व्यवसायियों को व्यवसाय एवं जीवन के सफल संचालन हेतु संबोधित किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षगण, पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण भारी संख्या में उपस्थित थे।

17/08/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा उद्यमी, व्यवसायियों एवं अपने सदस्यों और उनके परिवारों को कोविड के तीसरे वेब से बचाने के लिये चैम्बर भवन में कोविड बूस्टर डोज वैक्सीन कैम्प का आयेाजन किया गया। इस अवसर पर 300 से अधिक सदस्यों ने कोविड बूस्टर डोज वैक्सीन कोविषील्ड एवं कोवैक्सीन लिया।

15/08/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैम्बर भवन में आजादी के अमृत महोत्सव 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षगण, पदाधिकारीगण एवं काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

13/08/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेªडर्स के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर चैम्बर भवन के सभागार में ‘‘एक शाम देश के नाम‘‘-देशभक्ति गीत संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में धालभूम के अनुमंडलाधिकारी श्री संदीप कुमार मीणा, भा.प्र.से ने उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

04/08/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) स्व. दिनेश चौधरी की दूसरी पुण्यतिथि पर चैम्बर भवन में रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम सिटी एस.पी. के.विजयषंकर, भा.पु.से. एवं स्व0 दिनेश चौधरी के बड़े भाई सुरेष चौधरी, छोटे भाई आनंद चौधरी एवं अन्य परिवारजनों के द्वारा किया गया। इस रक्तदान षिविर में शहर के गणमान्य लोगों, चैम्बर सदस्यों, शहर के व्यवसायी एवं उद्यमियों ने 104 यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर चैम्बर पदाधिकारीगण के अलावा पूर्व अध्यक्षगण एवं काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

02/08/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम के वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार, भा.पु.से. से उनके कार्यालय में मुलाकात की और जिले की विधि-व्यवस्था, ट्राफिक एवं अन्य समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया। मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव भरत मकानी एवं कार्यसमिति सदस्य पवन शर्मा आदि शामिल थे।

29/07/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री केप्रतिनिधिमंडल मानद महासचिव श्री मानव केडिया के नेतृत्व में उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) श्री नितेश धूत एवं उपाध्यक्ष (उद्योग) श्री महेश सोंथालिया के साथ ने श्रीमती वंदना डाडेल, भा.प्र.से, प्रधान सचिव, उद्योग तथा श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, भा.प्र.से., निदेशक, उद्योग से मुलाकात कर उनसे कोल्हान में औद्योगिक विकास पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान कोल्हान में डीवीसी बिजली की सप्लाई और झारखण्ड राज्य में डीजीएफटी का कार्यालय अविलंब खोलने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमती वंदना डाडेल, भा.प्र.से, प्रधान सचिव, उद्योग को चैम्बर पधारने का आग्रह करते हुये आमंत्रण पत्र भी सौंपा।

29/07/2022

झारखण्ड में वर्ल्ड टेªड सेंटर निर्माण का शिलान्यास झारखण्ड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के द्वारा किया गया। इस मौके पर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल मानद महासचिव श्री मानव केडिया के नेतृत्व में उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) श्री नितेश धूत एवं उपाध्यक्ष (उद्योग) श्री महेश सोंथालिया के साथ शामिल हुये।

21/07/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मानद महासचिव श्री मानव केडिया एवं सचिव श्री पीयूष चौधरी ने संयुक्त आयुक्त पारिजात मंजुल के द्वारा उनके कार्यालय में आहूत की गई बैठक में उनके आमंत्रण पर शामिल हुये। बैठक प्री-पैक्ड एवं प्री-लेबल खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाये जाने के बाद संयुक्त आयुक्त ने व्यापारियों से ज्यादा से ज्यादा निबंधन करवाने की अपील की।

16/07/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मानद महासचिव श्री मानव केडिया एवं उपाध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल के नेतृत्व में साकची सैरात बाजार के दुकानदार व्यापारियों ने उपायुक्त भा.प्र.से. एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर से मिलकर सैरात बाजार को लेकर प्रशासन की ओर से गठित की गई कमिटि पर आपत्ति जताते हुये साकची बाजार के उपयुक्त व्यापारियांे को कमिटि में शामिल करने की मांग की।

15/07/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल मानद महासचिव मानव केडिया के नेतृत्व में जिला उद्योग केन्द्र के द्वारा जिला समाहरणायलय सभागर, पूर्वी सिंहभूम में ‘‘एक्सपोर्ट स्टेकहोल्डर मीट’’ पर डीडीसी श्री प्रदीप प्रसाद,जे.ए.एस. की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल हुये। उपरोक्त बैठक जिले की जिसमें जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री शंभू शरण बैठा, श्री आनंद मोहन मिश्रा, उप महानिदेशक, विदेश व्यापार (डीजीएफटी), श्री जॉय चटर्जी, सहायक निदेशक, ई.ई.पी.सी. इंडिया एवं श्री सुरेन्द्र शर्मा, एम.एस.एम.ई., सहायक निदेशक भी उपस्थित थे। बैठक में सिंहभूम चैम्बर को कैसे एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाय इसपर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष नितेश धूत, सचिव पीयूष चौधरी, मोहित मूनका, प्रशंात अग्रवाल, विष्णु गोयल, विशाल अग्रवाल, उत्पल साहू आदि शामिल थे।

08/07/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का प्रतिनिधमंडल जिनमें अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष चौधरी, भरत मकानी तथा कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस के जमशेदपुर आगमन पर उनसे मिलकर कोल्हान में व्यापार, उद्योग, एयरपोर्ट एवं जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।

06/07/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने पैक एवं लेबल युक्त खाद्य पदार्थों पर 5 फीसदी जीएसटी लगाये जाने के विरोध में जमशेदपुर के खाद्यान्न व्यवसायियों के साथ परसुडीह कृषि बाजार समिति में मीटिंग कर इस प्रस्ताव का विरोध किया और कहा कि यह खाद्यान्न व्यवसायियों की समस्याओं को बढ़ाने वाला होगा। बैठक में मानद महासचिव श्री मानव केडिया, उपाध्यक्ष श्री महेश सोंथालिया, श्री मुकेश मित्तल, श्री पवन नरेडी आदि उपस्थित थे।

05/07/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने सैरात बाजार के दुकानों में किये गये वृद्धि पर उपायुक्त न्यायालय द्वारा स्टे लगाने से जमशेदपुर पूर्वी के माननीय विधायक श्री सरयू राय का उनके आवासीय कार्यालय में जाकर उनका स्वागत किया तथा आभार प्रकट किया। मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, सचिव भरत मकानी, चन्द्रकांत जटाकिया, अशोक गोयल, आकाश साह, मनोज गोयल, शंकर गुप्ता, उत्तम देबुका के अलावा विभिन्न बाजारों के दुकानदार व्यापारी उपस्थित थे।

03/07/2022

दस सैरात बाजार के जेएनएसी द्वारा बढ़ाये जाने के निर्णय को उपायुक्त न्यायालय द्वारा स्टे लगा लगा दिये जाने पर चैम्बर के प्रतिनिधमंडल ने झारखण्ड के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ अर्पित कर उनका स्वागत किया। प्रतिनिधमंडल में मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, सचिव भरत मकानी, महावीर मोदी, संदीप बर्मन, निरंजन गौतम, सोमनाथ तिवारी, सुरेश कुमार गुप्ता, शंकर प्रसाद, संतोष गोराई, राजू पांडे, संजय सिंह के अलावा काफी संख्या में व्यापारी दुकानदार उपस्थित थे।

02/07/2022

सैरात बाजार के बढ़े हुये किराये को व्यापारियों की अपील पर उपायुक्त न्यायालय ने संज्ञान लेते हुये इसेे वसूलने पर स्टे लगा लगा दिये जाने की खुशी में विभिन्न क्षेत्र के बाजारों के सैकड़ों व्यापारियों ने गाजे-बाजे के साथ चैम्बर पहुंचकर खुशी जाहिर की तथा चैम्बर पदाधिकारियों का माला पहनाकर अभिनंदन करते हुये उन्हें सम्मानित किया।

01/07/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सी.एल. भालोटिया हॉल का जीर्णोद्वार के पश्चात चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, जीर्णोद्धारकर्ता निवर्तमान अध्यक्ष अशोक भालोटिया एवं चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसमें काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

24/06/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा सैरात बाजार के दुकानों के किराये में जेएनएसी के द्वारा कई गुना वृद्धि को लेकर सैरात बाजार के दुकानदारों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे को पहले जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर पूरी मामले की जानकारी दी जायेगी अगर बात नहीं बनी तो व्यापारी उपायुक्त कोर्ट या फिर उच्च न्यायालय का रूख करेंगे।

22/06/2022

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयकर विभाग के आउटरीच प्रोग्राम के तहत ’वर्तमान समय में आयकर’ विषय पर एक सेमिनार सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और जमशेदपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में चैम्बर भवन में आयोजित किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में आयकर आयुक्त श्री जी.एन. मकवाना, आई.आर.एस. और विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त श्री विनोद कुमार अग्रवाल, आई.आर.एस., एवं आयकर के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में चैम्बर पदाधिकारियों, सदस्यों के अलावा, चार्टर्ड एकाउंटेंट सोसायटी, जमशेदपुर कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यगण उपस्थित थे।

14/06/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में माननीय केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री भागवत कराड ने पधाकर चैम्बर सदस्यों को संबोधित किया और केन्द्र सरकार के वित्तीय नीतियों के बारे में बताया। कार्यक्रम माननीय मंत्री के साथ जमशेदपुर के माननीय सांसद श्री विद्युतवरण महतो एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव भी उपस्थित थे। इस मौके पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं अन्य पदाधिकारियों ने माननीय मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

14/06/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में टाटा मेन हॉस्पिटल के महाप्रबंधक डा0 सुधीर राय और वरीय डाक्टरों की टीम चैम्बर भवन, बिष्टुपुर में पधारकर चैम्बर सदस्यों को संबोधित किया। इस दौरान टाटा मेन हॉस्पिटल के द्वारा प्रदान कियेे जाने वाले आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में उनके एवं उनकी टीम के द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित हुये।

13/06/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा सैरात बाजार के दुकानों के किराये में जेएनएसी के द्वारा अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत कागलनगर बाजार के दुकानदारों के साथ एक बैठक किया गया। बैठक में कागलनगर बाजार के दुकानदारों के अलावा चैम्बर के पदाधिकारीगण भी सम्मिलित हुये।

13/06/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त महोदया श्रीमती विजया जाधव से उनके कार्यालय में मुलाकात कर प्रशासन द्वारा सैरात बाजारों के दुकानों के किराये में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि किये जाने को लेकर चर्चा की और इस फैसले को वापस लेने की मांग की। उपायुक्त महोदया ने प्रतिनिधिमंडल मंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस मामले पर विचार करने के लिये एक समिति गठित की जायेगी जिसमें प्रशासन, टाटा स्टील और व्यापारी प्रतिनिधि होंगे और इस मामले की समीक्षा करेंगे।

11/06/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा सैरात बाजार के दुकानों के किराये में जेएनएसी के द्वारा अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत गोलमुरी बाजार के सैरात बाजार के दुकानदारों की एक बैठक गोलमुरी बाजार में आयोजित की गई। जिसमें चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने संबोधित करते हुये कहा कि जबतक प्रशासन से वार्ता नहीं हो जाती कोई भी दुकानदार किराये न दें। बैठक में गोलमुरी बाजार के दुकानदारों के अलावा चैम्बर के पदाधिकारीगण भी सम्मिलित हुये।

10/06/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में चैम्बर भवन में विभिन्न बाजारों के व्यापारियों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें जेएनएसी द्वारा दुकानों केे किराये में सैकड़ों गुना वृद्धि किये जाने का विरोध किया गया। इस बैठक में जमशेदपुर के विभिन्न बाजारों के सैकड़ों की संख्या में दुकानदार उपस्थित होकर चैम्बर को दुकानदार व्यापारियों की ओर से इसके विरोध में नेतृत्व करने की मांग की गई और सरकार को सख्त संदेश देने की अपील की गई।

06/06/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक श्री टी.वी. नरेन्द्रन एवं उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सविर्सेज श्री चाणक्य चौधरी, पीईओ. श्री प्रभात कुमार, चीफ, वेंडर मैनेजमेंट मालविका चटर्जी, चीफ डिलिवरी मैंनेजमेंट श्री राणा दास चैम्बर भवन, बिष्टुपुर में पधारकर चैम्बर सदस्यों को संबोधित किया। इस दौरान जमशेदपुर के स्थानीय व्यापार एवं उद्योगों की प्रगति तथा अन्य नागरिक सुविधाओं पर चर्चा की गई। बैठक में चैम्बर अध्यक्ष, मानद महासचिव एवं अन्य पदाधिकारीगण, पूर्व अध्यक्षगणों के अलावा सैकड़ों की संख्या में उद्यमी एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।

31/05/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा दो दिवसीय चैम्बर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरे दिन का खेल आयोजित किया गया इस मौके पर टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (सेफ्टी, हेल्थ एंड ससटेनेब्लिटी) श्री संजीव पॉल ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तथा क्रिकेट मैच समाप्त होने के उपरांत समापन समारोह में जमशेदपुर के सांसद श्री विद्युतवरण महतो, जुस्को के प्रबंध निदेशक श्री तरूण डागा ने उपस्थित होकर इसका आयोजन करने के लिये चैम्बर की तारीफ की तथा उनके द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

30/05/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा दो दिवसीय तीसरे चैम्बर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन संध्या 4.00 बजे मुख्य अतिथि टाटा स्टील के उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सर्विसेज श्री चाणक्य चौधरी के द्वारा बैलून उड़ाकर किया गया। इस मौके पर टाटा स्टील के स्पोर्टस हेड आशीष कुमार, स्पोर्टस डिपार्टमेंट के सतीश सिंह, चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल सचिव, अनिल मोदी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, बिनोद शर्मा, पवन शर्मा, अरूण गुप्ता, बी.एन. शर्मा, के अलावा सदस्यों के परिवार की महिलायें एवं बच्चे काफी संख्या में उपस्थित थे।

20/05/2022

आज सिंहभूम चैम्बर ऑंफ कामर्स एंड इंडस्ट्री झारखण्ड सरकार के माननीय मंत्री श्री आलमगीर आलम से कृषि विपणन बाजार समिति पर प्रस्तावित दो प्रतिशत बाजार शुल्क को वापस लेने के आश्वासन के बाद अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर झारखण्ड सरकार को इसके लिये धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल, परसुडीह, कृषि उत्पादन बाजार समिति के सदस्य तथा अन्य खाद्यान्न व्यवसायियों ने चैम्बर अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद दिया।

16/05/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा झारखण्ड सरकार द्वारा मंडी पर 2 प्रतिशत बाजार शुल्क के विरोध में व्यापार मंडल के सहयोग से खाद्यान्न व्यवसायियों की एक बैठक कृषि बाजार समिति परसुडीह में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से व्यापारियों ने निर्णय लिया कि व्यापारी 16 मई, 2022 से खाद्यान्न वस्तुओं का आवक तबतक बंद रखेंगे जबतक सरकार इस अव्यवहारिक कानून को वापस नहीं ले लेती है। इसकी निगरानी हेतु े क्षेत्रवार समिति का गठन भी किया गया।

15/05/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा झारखण्ड सरकार द्वारा मंडी पर 2 प्रतिशत बाजार शुल्क के विरोध में व्यापारियों द्वारा आंदोलन करने के बावजूद सरकार द्वारा कोई साकारात्मक पहल नहीं किये जाने के बाद आगे की रणनीति बनाने और खाद्यान्न वस्तुओं के आवक बंद करने पर सर्वसम्मति बनाने हेतु एक बैठक जमशेदपुर के खाद्यान्न व्यवसायियों के साथ चैम्बर भवन में आयोजित किया गया।

29/04/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुश्री अर्चना जोशी से गार्डेन रीच, कोलकाता स्थित उनके कार्यालय में मिलकर उन्हें सुझावों के साथ विभिन्न मांगों पर एक ज्ञापन सौंपकर विस्तारपूर्वक चर्चा किये। इस दौरान महाप्रबंधक के अलावा दक्षिण-पूर्व रेलवे के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

27/04/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के महाप्रबंधक से मिलकर कोल्हान में बिजली की लचर व्यवस्था से अवगत कराते हुये इसमें जल्द सुधार की मांग की।

27/04/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा झारखण्ड सरकार द्वारा मंडी पर 2 प्रतिशत बाजार शुल्क के विरोध में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अपरह्न 3.45 से संध्या 5.00 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर झारखण्ड के राज्यपाल महामहिम रमेश बैस एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नाम के ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सिंहभूम चैम्बर आव्हान पर व्यापार मंडल परसुडीह एवं जमशेदपुर के अलावा चांडिल, मुसाबनी, चाकुलिया, घाटशिला, पश्चिम सिंहभूम से खाद्यान्न व्यवसायी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर इस प्रदर्शन के सहभागी बनें।

21/04/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव श्री अनिल मोदी एवं श्री मनोज गोयल के नेतृत्व में चैम्बर सदस्यों ने झारखण्ड सरकार द्वारा 2 प्रतिशत बाजार शुल्क लगाये जाने के विरोध में जुगसलाई क्षेत्र में पोस्टर अभियान चलाकर व्यापारियों को जागरूक किया।

21/04/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, भा.प्र.से. से उनके कार्यालय में मुलाकात कर पूर्वी सिंहभूम जिला के विकास तथा जमशेदपुर के अन्य जनसरोकार के मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिले के अन्य वरीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

18/04/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन के आमंत्रण पर उनसे आदित्यपुर स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर कोल्हान एवं झारखण्ड राज्य में औद्यागिक विकास और आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में उद्योगों मंे आ रही समस्याओं के निराकरण और सुझाव पर एक मेमोरण्डम सौंपा।

17/04/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल मानद महासचिव श्री मानव केडिया के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी से उनके जमशेदपुर आगमन पर सर्किट हाउस में मुलाकात कर झारखण्ड सरकार द्वारा लगाये गये बाजार शुल्क के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा।

17/04/2022

झारखण्ड सरकार द्वारा 2 प्रतिशत बाजार शुल्क लगाये जाने के विरोध में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल फेडरेशन चैम्बर में आयोजित राज्यभर के व्यापारिक संगठनों एवं व्यापारियों के सम्मेलन में शामिल हुये। जिसमें सभी जिलों के व्यापारिक संगठनों के बीच सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका एवं अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी अपनी बातें रखी और इसके विरोध में एकजुट होकर चरणबद्ध आंदोलन करने का सुझाव दिया।

08/04/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा कोल्हान के विकास हेतु इस क्षेत्र के माननीय विधायको के साथ एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें कोल्हान में औद्योगिक विकास, बाजार शुल्क एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई तथा माननीय विधायकों ने अपने विचार रखे। इस परिचर्चा में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक माननीय सरयू राय, जुगसलाई के विधायक माननीय मंगल कालिंदी, बहरागोड़ा के विधायक माननीय समीर मोहंती एवं ईचागढ़ की विधायक माननीय सविता महतो उपस्थित थी।

31/03/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा उद्यमियों एवं व्यापारियों की सुविधा के लिये लगातार दस दिनों तक लगाये गये इनकम टैक्स हेल्प डेस्क का समापन हुआ। इसमें 100 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं का निराकरण करवाया।

30/03/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा अपने सदस्यों तथा आम जनता के लिये आधार कार्ड कैम्प (नया बनाने/सुधार/अद्यतन) का आयोजन चैम्बर भवन में किया गया जो लगातार तीन दिनों तक चला और दिनांक 1 अप्रेल को इसका समापन हुआ। जिसका काफी संख्या में सदस्यों ने लाभ उठाया।

28/03/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में झारखण्ड के राज्यपाल महामहिम श्री रमेश बैस से राजभवन रांची में मिलकर झारखण्ड सरकार के द्वारा मंडियों मंे लगाये गये 2 प्रतिशत बाजार शुल्क को वापस करने की मांग की।

27/03/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में खाद्यान्न व्यवसायियों के साथ एक बैठक आयोजित कर झारखण्ड सरकार के द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति में 2 प्रतिशत बाजार शुल्क लगाने के प्रस्ताव का विरोध किया गया तथा सभी ने इसमें एकमत से इसे हटाने के लिये राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, कृषि मंत्री एवं सचिव से मिलकर अपनी बात रखने की बात कही।

24/03/2022

श्री विजय कुमार साहू, डी.आर.एम., दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर डिविजन, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में अपने टीम के समस्त वरीय पदाधिकारियों के साथ उपस्थित होकर रेलवे से संबंधित समस्याओं और सुझावों पर संवाद किये। चैम्बर ने इस अवसर पर चक्रधरपुर डिविजन और टाटानगर रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों और सुझावों पर उन्हें एक मेमोरण्डम भी सौंपा।

22/03/2022

श्री धर्मजीत कुमार, अपर आयुक्त, केन्द्रीय जीएसटी द्वारा स्पेशल आउटरीच प्रोग्राम के तहतएक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों को जीएसटी में आ रही समस्याओं से चैम्बर ने विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। इस बैठक मेें विजय आनंद मूनका, उपाध्यक्ष, वित्त एवं कराधान दिलीप गोलछा, मानद महासचिव मानव केडिया एवं अधिवक्ता श्री पीयूष कु0 चौधरी एवं अन्य उपस्थित थे।

22/03/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा रंगोत्सव के पर्व होली के शुभअवसर पर ‘होली मिलन समारोह’ चैम्बर भवन में आयोजित किया गया। इस होली मिलन समारोह में बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। समारोह में अतिथि के रूप में जमशेदपुर प्रमंडल के संयुक्त राज्यकर आयुक्त पारिजात मंजुल एवं प्रसिद्ध उद्योगपति सह समाजसेवी महावीर प्रसाद जालान के अलावा पूर्व अध्यक्षगण तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सदस्यों ने इसमें अपने परिवार सहित उपस्थित होकर सामूहिक सहभोज का भी आनंद उठाया।

21/03/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा उद्यमियों एवं व्यवसायियों की सुविधा के लिये लगातार दस दिनों (दिनांक 21.03.2022 से 31.03.2022) तक चलने वाले इनकम टैक्स हेल्प डेस्क का उद्घाटन अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका के द्वारा किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष श्री सुरेश सोंथालिया, अधिवक्ता खजांचीलाल मित्तल एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित थे। इसमें व्यापारियों, उद्यमियों एवं आम करदाताओं को आयकर रिटर्न भरने में या इससे संबंधित किसी अन्य प्रकार की आ रही परेशानियों को दूर किया गया।

18/03/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति होली के शुभअवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन चैम्बर भवन में किया गया। इस समारोह में सदस्यों ने अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर सांस्कृतिक संध्या और स्वरूचि भोज का आनंद लिया।

12/03/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव, वित्त एवं कराधान श्री पीयूष चौधरी ने अपर आयुक्त केन्द्रीय जीएसटी रांची जोन पटना द्वारा बुलाई गई एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया तथा उन्होंने व्यापारी एवं उद्यमियों द्वारा जीएसटी में आ रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

03/03/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल, उपाध्यक्ष श्री महेश सोंथालिया, सचिव श्री पीयूष चौधरी, श्री भरत मकानी एवं कोेषाध्यक्ष श्री किशोर गोलछा तथा अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर महिलाओं की सुविधा के लिये पिंक टॉयलेट योजना की जमशेदपुर वुमेन्स कॉलेस मेें दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

03/03/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल मानद महासचिव श्री मानव केडिया के नेतृत्व में टाटा स्टील के ग्रुप स्टेªटेजिक प्रोक्योरमेंट के उपाध्यक्ष श्री राजीव मुकर्जी, चीफ श्री अमिताभ बख्शी, एवं सप्लाई मैनेजमेंट श्रीमती मालविका चटर्जी से मिलकर एक मेमोरण्डम सौंपा तथा स्थानीय उद्योगों एवं वेंडरों को प्राथमिकता के आधार पर ज्यादा से ज्यादा वर्क ऑर्डर देने की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष श्री नितेश धूत, उपाध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल, सचिव श्री अनिल मोदी एवं श्री भरत मकानी उपस्थित थे।

03/03/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मानद महासचिव श्री मानव केडिया के नेतृत्व में बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में संस्थापक श्री जे.एन. टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उपाध्यक्ष श्री नितेश धूत, उपाध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल, कोषाध्यक्ष श्री किशोर गोलछा, श्री पवन शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।

02/03/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मानद महासचिव श्री मानव केडिया एवं उपाध्यक्ष श्री दिलीप गोलछा ने टाटा संस के चेयरमैन श्री एन.चन्द्रशेखरन से जमशेदपुर आगमन पर सोनारी एयरपोर्ट पर मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ सौंपकर उनका स्वागत किया।

20/02/2022

टाटानगर रेलेव स्टेशन के सेकेण्ड इंट्री गेट के माननीय सांसद श्री विद्युतवरण महाते के द्वारा उद्घाटन समारोह में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका, उपाध्यक्ष श्री दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष श्री महेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल, सचिव श्री अनिल मोदी एवं कोषाध्यक्ष श्री किशोर गोलछा उपस्थित हुए।

20/02/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका, उपाध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल ने बाराद्वारी में एक महिला से सोने की चेन की छिनतई होने पर घटनास्थल पर जाकर जानकारी ली तथा पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

18/02/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका, पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश सोंथालिया सहित अन्य सदस्यों ने साकची बसंत सिनेमा के पास हुई लूट की घटना के मामले में घटनास्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली तथा पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

17/02/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ चैम्बर भवन में एक बैठक आयोजित कर पिछले दिनों मेसर्स छगनलाल के कर्मचारियों से हुई लूट के मामले में प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पर समीक्षा की गई।

15/02/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा मेसर्स छगनलाल दयालजी एंड संस के कर्मचारियों से 32 लाख रूपये लूट लिये जाने तथा जमशेदपुर में गिरती विधि-व्यवस्था के खिलाफ बिष्टुपुर छगनलाल चौक पर काला बिल्ला लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कई व्यापारिक संगठनों, पूर्व अध्यक्षगणों के अलावा काफी संख्या में व्यापारी एवं उद्यमी शामिल होकर इसका समर्थन किया।

14/02/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ एक बैठक आहूत कर बिष्टुपुर के मेसर्स छगनलाल दयालजी एंड संस के कर्मचारियों से 32 लाख रूपये लूट लिये जाने तथा जमशेदपुर में गिरती विधि-व्यवस्था पर चर्चा पर रोष प्रकट किया गया। और पुलिस प्रशासन तथा सरकार को ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और इन वारदातों में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और राशि/माल की बरामदगी जल्द से जल्द करने की मांग की गई।

12/02/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव, व्यापार एवं वाणिज्य श्री अनिल मोदी, कार्यसमिति सदस्य श्री नवीन श्रीवास्तव एवं श्री मोहित मूनका, जे.एन.ए.सी. द्वारा दुकानदारों द्वारा प्लास्टिक उपयोग को बंद करने के विषय पर आयोजित बैठक में शामिल हुए।

12/02/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, भा.प्र.से., अपर मुख्य सचिव सह भू-राजस्व सचिव श्री एलत्र खियांगते, भा.प्र.से., पर्यटन सचिव डा0 अमिताभ कौशल, भा.प्र.से., निदेशक उद्योग श्री जितेन्द्र सिंह, भा.प्र.से. से रांची में मुलाकात कर इन क्षेत्रों सबंधित विषयों पर मेमोरण्डम सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में मानव महासचिव श्री मानव केडिया, उपाध्यक्ष श्री नितेश धूत, सचिव श्री भरत मकानी शामिल थे।

06/02/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैम्बर भवन में ‘‘ई. कॉमर्स से चुनौतियां एवं व्यापार में सफलता के मंत्र’’ पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें वक्ता के रूप में एक्स.एल.आर.आई. के अनुभवी प्रोफेसर श्री संजीव वार्ष्णेय एवं प्रोफेसर श्री संतोष संगम उपस्थित थे। जिन्होंने कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों एवं उद्यमियों को इस चुनौती के समक्ष खड़ा होने के उपाय बताये।

05/02/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं जमशेदपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. सीए दिनेश चौधरी की स्मृति में केन्द्रीय बजट के प्रभावों को लेकर एक पोस्ट बजट सेमिनार का आयोजन चैम्बर भवन में किया गया। इस पोस्ट बजट सेमिनार में कोलकाता से आये इस क्षेत्र के प्रोफेषनल एक्सपर्ट अतिथि/वक्ता के रूप में उपस्थित थे।

01/02/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैम्बर भवन में भारत सरकार के ‘यूनियन बजट-2022’ का सीधा प्रसारण का आयोजन किया गया है। बजट के इस सीधे प्रसारण कार्यक्रम में काफी संख्या में सदस्यगण एवं वित्त एवं कर के जानकार उपस्थिति हुए एवं इस बजट से व्यापार एवं उद्यम पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा किये।

31/01/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में एडिशनल कमिश्नर श्री धर्मजीत कुमार, आई.आर.एस., सेन्ट्रल जीएसटी एवं अन्य पदाधिकारियों से मिला। इस मौके पर व्यापारियों को आ रही विभिन्न समस्याओं प्रमुख रूप से विभाग द्वारा विभिन्न मुद्दों जैसे, ट्रांस-1, रेशियो एनालिसिस, एक्सेस यूटिलाईजेशन ऑफ इनपुट क्रेडिट आदि के संदर्भ में दी जा रही नोटिसों पर विरोध प्रकट किया गया। प्रतिनिधिमंडल में मानद महासचिव मानव केडिया, अधिवक्ता, उपाध्यक्ष वित्त एवं कराधान सीए दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण मुकेश मित्तल, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, सचिव वित्त एवं कराधान पीयूष कुमार चौधरी, अधिवक्ता आदि उपस्थित थे।

26/01/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका के द्वारा 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में चैम्बर भवन मेें झण्डोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर चैम्बर पदाधिकारीगण, पूर्व अध्यक्षगण एवं काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

25/01/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्यायें जानने और उनके निराकरण करने के प्रयास के तहत जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर उनकी समस्यायें और उनके निराकरण पर चर्चा की गई। इस अवसर पर चैम्बर के पदाधिकारीगण तथा ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

25/01/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में वरीय आरक्षी अधीक्षक डा0 एम.तमिलवाणन, भा.पु.से. तथा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री नत्थुसिंह मीणा, भा.पु.से. से उनके कार्यालय में मुलाकात कर चैम्बर उपाध्यक्ष श्री महेश सोंथालिया के फैक्ट्री में हुई डकैती को लेकर रोष प्रकट करते हुये इस डकैती में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश सोंथालिया, मानद महासचिव श्री मानव केडिया, उपाध्यक्ष (जनसंपर्क एवं कल्याण) श्री मुकेश मित्तल, सचिव (उद्योग) श्री सांवरमल शर्मा एवं श्री विनोद शर्मा उपस्थित थे।

01/18/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के व्यापार एवं वाणिज्य के विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्यायें जानने और उनके निराकरण करने के प्रयास के तहत जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर उनकी समस्यायें और उनके निराकरण पर चर्चा की गई। इस अवसर पर चैम्बर पदाधिकारीगण तथा डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण काफी संख्या में उपस्थित थे।

01/01/2022

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैम्बर भवन में नये साल के आगमन के उपलक्ष्य में केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका नये वर्ष के अवसर पर सभी को शुभकामनायें दी। इस अवसर चैम्बर पदाधिकारीगण, पूर्व अध्यक्षगण एवं काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

28/12/2021

सिंहभूम चैम्बर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में जीएसटी कमिष्नर से मुलाकात कर उन्हें 1 जनवरी से लागू हो रहे जीएसटी के नये प्रावधानों से व्यवसाय/उद्यम में होने वाली समस्याओं तथा उनके निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में मानद महासचिव श्री मानव केडिया, उपाध्यक्ष श्री महेष सोंथालिया, सचिव श्री पीयूष चौधरी, श्री भरत मकानी तथा श्री दिलीप कुमार उपस्थित थे।

10/12/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैम्बर भवन में श्रद्धाजलि सभा का आयोजन कर हेलीकॉप्टर क्रैष में शहीद हुए भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत, इनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ शहीद हुए 11 अन्य सैन्य पदाधिकारी एवं सैनिक को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पदाधिकारीगण, पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्यगण काफी संख्या में उपस्थित थे।

07/12/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं राज्य जीएसटी विभाग, जमषेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में पेषा कर अधिनियम (प्रोफेषनल टैक्स) के तहत जेपीटी रजिस्टेªषन कैम्प का आयोजन शहर के तीन स्थानों चैम्बर भवन, बिष्टुपुर, जगतबंधु सेवा सदन पुस्तकालय, रामटेकरी रोड, जुगसलाई तथा षिव मंदिर, गोलमुरी में आयोजित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में व्यवसायियों ने अपना निबंधन कराया।

06/12/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल वरीय आरक्षी अधीक्षक डा0 एम.तमिलवाणन, भा.पु.से. से उनके कार्यालय में मुलाकात कर शहर की गिरती विधि-व्यवस्था, आये दिन हो रही चोरी तथा डकैती, छिनतई की घटनाओं की चिंताजनक स्थिति से उन्हंे अवगत कराते हुये जल्द से जल्द इसपर लगाम लगाने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल ने जुगसलाई की चोरी की घटना तथा लूट कांड पर रोष व्यक्त करते हुये घटना में लिप्त अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में मानद महासचिव मानद केडिया, पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेष सोंथालिया, तथा चैम्बर के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण मौजूद थे।ू

12/04/2021

सिंहभूम चैम्बर के द्वारा चैम्बर भवन में ‘‘टैक्स क्लिनिक’’ का उद्घाटन अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, सुरेष सोंथालिया (पूर्व अध्यक्ष) एवं श्री के.एल. मित्तल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया। इस कार्यक्रम में मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष वित्त एवं कराधान सीए दिलीप गोलछा, सचिव पीयूष चौधरी, कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा, कार्यसमिति सदस्य बी.एन. शर्मा, राजीव अग्रवाल, एडवो., राजेष अग्रवाल, एडवो., सीए एन.के. जैन आदि उपस्थित थे।

02/12/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं जमषेदपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट सोसायटी ने आयकर विभाग (टीडीएस) के साथ मिलकर चैम्बर भवन में टीडीएस/टीसीएस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयकर अधिकारी, चैम्बर अध्यक्ष, पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण काफी संख्या में उपस्थित थे।

16/11/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री सूरज कुमार, भा.प्र.से. ने पधार कर चैम्बर सदस्यों को संबोधित किया तथा कोल्हान एवं जमशेदपुर के औद्योगिक विकास एवं समस्याआंे पर चर्चा किये।

13/11/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्षों के साथ चर्चा हेतु एक बैठक का आयोजन चैम्बर भवन में किया गया। इस बैठक में चैम्बर के 11 पूर्व अध्यक्षों में से 10 ने इस बैठक में शामिल होकर वर्तमान नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपना शुभकामना संदेश देते हुये चैम्बर को हित में साथ काम करने की सलाह एवं सुझाव देेते हुये बैठक को संबोधित किया।

11/11/2021

जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज के रूके कार्यों को गति प्रदान करने हेतु झारखण्ड के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने चैम्बर के आग्रह पर चैम्बर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ रेलवे ओवरब्रिज स्थल का निरीक्षण किया तथा इसके निर्माण में आने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण कर ओवरब्रिज के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिया।

09/11/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा प्रकाशित ‘चैम्बर टाईम्स’ के प्रथम संस्करण का अनावरण जुस्को के प्रबंध निदेशक श्री तरूण डागा के द्वारा चैम्बर कार्यालय में किया गया।

09/11/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैम्बर भवन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पदाधिकारियों एवं सदस्यों के परिवारों (महिला एवं बच्चों) के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। समारोह के पश्चात् काफी संख्या में सदस्यों ने अपने परिवारिक सहित सामूहिक रात्रि भोज का आनंद उठाया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप माननीय विधायक श्री सरयू राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जुस्को के प्रबंध निदेशक श्री तरूण डागा उपस्थित थे।

05/11/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधमंडल श्री अर्जुन मुण्डा, माननीय केन्द्रीय मत्री, भारत सरकार से जमशेदपुर स्थित उनके आवास में मुलाकात कर चैम्बर की गतिविधियों से अगवत कराया।

04/11/2021

चैम्बर का एक प्रतिनिधिमंडल झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता से जमशेदपुर स्थित उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड राज्य में साप्ताहिक (रविवार) लॉकडाउन की समाप्ति की घोषणा करने पर उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया।

30/10/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में छोटे कारीगरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय 30 एवं 31 अक्टूबर तक चैम्बर भवन में आयोजित ’दीप मेला’ का का उद्घाटन जमशेदपुर के माननीय सांसद श्री विद्युत वरण महतो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

29/10/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल झारखण्ड सरकार के माननीय मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर से उनके जमशेदपुर आगमन पर मुलाकात कर कोल्हान के औद्योगिक समस्याओं एवं सुझावों पर एक ज्ञापन सौंपा।

26/10/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव श्री मानव केडिया की अध्यक्षता में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक श्री प्रेम रंजन जी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर विभिन्न औद्योगिक विषयों पर चर्चा किये।

18/10/2021

पहली बार जियाडा के पीसीसी/एल.ए.सी बैठक में जियाडा के क्षेत्रीय निदेषक ने चैम्बर के अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका को विषेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया जिसमें हमारे अध्यक्ष महोदय सम्मिलित हुए।

18/10/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल दक्षिण-पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोषी से उनके टाटानगर आगमन पर मुलाकात कर रेलवे से संबंधित समस्याओं तथा सुझाव का एक स्मार-पत्र सौंपा।

11/10/2021

पदाधिकारियों की एक बैठक आहुत की गई। सिजमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपा गया। जैसे, ई-न्यूज बुलेटिन (श्री भरत मकानी एवं श्री पीयूष चौधरी), डिजिटल चैम्बर (श्री मुकेष मित्तल एवं श्री किषोर गोलछा), सीएलबी हॉल तथा चैम्बर भवन रेनोवेषन (श्री नितेष धूत एवं श्री अनिल मोदी), सदस्यता सूची अद्यतन (श्री मानव केडिया एवं श्री किषोर गोलछा), फूड लाईसेंस कैम्प एवं आर.ओ.सी. मामले (सीए दिलीप गोलछा), एन.सी.एल.टी. मामले (श्री पीयूष चौधरी) तथा वित्त एवं कर क्लिनिक प्रत्येक शनिवार, कैषलेस चैम्बर इत्यादि।

11/10/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल धालभूम के अनुमंडलाधिकारी श्री संपत कुमार मीणा, भा.प्र.से. से उनके कार्यालय में मिलकर परसुडीह स्थित कृषि बाजार समिति की समसयाओं को लेकर चर्चा की तथा फूड लाईसेंस, रविवार को अनलॉक करने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की।

09/10/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय स्वास्थ्य मंत्री, झारखण्ड सरकार श्री बन्ना गुप्ता से जमषेदपुर स्थित उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर रविवार को अनलॉक करने तथा प्रतिदिन व्यापार के समय को बढ़ाते हुये रात्रि 10.00 बजे तक करने की मांग की।

08/10/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त श्री सूरज कुमार, भा.प्र.से. की अध्यक्षता में जियाडा में आयोजित बैठक में शामिल हुआ। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हान में उद्योगों की समस्याओं के साथ ही फूड लाईसेंस, बिजली इत्यादि प्रमुख मुद्दों को उठाया तथा उन्हें एक ज्ञापन भी सौंप।

07/10/2021

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की नई कार्यसमिति ने चैम्बर भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्वअध्यक्षगण श्री विजय मेहता, श्री मुरलीधर केडिया, श्री निर्मल काबरा, श्री उमेष कांवटिया और श्री सुरेष सोंथालिया उपस्थित थे।