Press Release
जमशेदपुर, 28 अप्रेल, 2025
सिंहभूम चैम्बर में टाटा स्टील प्रोक्योरमेंट विभाग की हुई महत्वपूर्ण बैठक, सदस्यों ने किया समस्याओं का आदान-प्रदान
पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है टाटा स्टील -रंजन सिन्हा
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ टाटा स्टील प्रोक्योरमेंट विभाग के साथ आयोजित होने वाली नियमित बैठक का आयोजन चैम्बर भवन में किया गया है। बैठक में प्रोक्योरमेंट विभाग के उच्च अधिकारियों चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर रंजन कुमार सिन्हा, चीफ प्रोेक्योरमेंट डिलीवरी मैनेजमेंट टीएसजे टीएसके राणा दास, एचएचसी, चीफ प्रोक्योरमेंट एमआरओ एंड सर्विसेज रजत मधुर, चीफ प्रोक्योरमेंट सप्लायर मैनेजमेंट एंड प्रोसेस इंप्रूवमेंट आशुतोष पाणीग्रही, चीफ बल्क, इंडस्ट्रीयल गैसेस प्रोक्योरमेंट अभिषेक कुमार, चीफ कॉमर्शियल मैन्यूफक्चरिंग संग्राम केशरी पंडा, हेड कॉमर्शियल मैन्यूफक्चरिंग विशाल चन्द्रा के अलावा उनकी टीम के अन्य प्रोक्योरमेंट ऑफिसर अशोक कुमार, रविन्द्र कुमार, सुमन कुमार सिंह, वी.सुरेश विजयन, सत्यब्रत महापात्रा, श्रवणी झा,, ए.रमेश बाबू, रविकांत गुप्ता, कुमार गोपाल, पवन कुमार, रत्नेश कुमार, अनिल ठाकुर, सौरभ चटर्जी, प्रत्युष पती, रिषभ नारायण सिंह उपस्थित थे। बैठक में स्थानीय वेडरों को टाटा स्टील में प्राथमिकता, वेंडरों की हो रही समस्याओं को प्रमुख के साथ उठाया गया। की टीम मौजूद रहेगी जिन्हें टाटा स्टील के साथ व्यवसाय करने वाले वेंडरों की समस्याओं से अवगत कराया गया तथा इस पर विस्तृत चर्चा की गई। यह जानकारी उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया एवं सचिव बिनोद शर्मा ने संयुक्त रूप से दी।
बैठक में विषय प्रवेश करते हुये उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने कार्यक्रम की शुरूआत की तथा मंच संचालन सचिव अंशुल रिंगसिया ने की।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुये अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चैम्बर पूरी तरह आशान्वित है कि वर्तमान समय में वैश्विक उथल-पुथल के बीच देश में स्टील की मांग में जल्द सुधार होगा और टाटा स्टील के साथ ही स्थानीय व्यवसायियों कीे व्यवसाय स्थिति में सुधार होगा। स्थानीय व्यवसायी एवं उद्यमियों ने हमेशा से ही टाटा घराने के व्यवसाय की नींव को जमशेदपुर में मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई है। इसलिये टाटा स्टील को भी अपने हित के साथ ही स्थानीय वेंडरों की समस्याओं के समाधान के प्रति ईमानदार होना होगा। चैम्बर टाटा स्टील एवं स्थानीय वेंडरों के बीच एक सेतु का कार्य कर रहा है। हम स्थानीय वेंडरों की समस्याओं और टाटा स्टील की आवश्यकताओं को समय-समय पर होने वाली नियमित बैठक के माध्यम से साझा कर रहे हैं और आपके द्वारा इसके समाधान की दिशा में पहल किया जा रहा है। यह चैम्बर और स्थानीय व्यवसायी एवं उद्यमियों के लिये अच्छी बात है। टाटा स्टील को स्थानीय वेंडरों को ज्यादा से ज्यादा इन्क्वायरी दी जानी चाहिए। स्थानीय वेंडर अपने पूरी क्षमता के साथ टाटा स्टील को उनकी आवश्यकता के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण माल उपलब्ध कराने में सक्षम है।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा स्टील के आयात शुल्क लगाये जाने से टाटा स्टील को मिलने वाले लाभ के लिये बधाई देते हैं। चैम्बर ने इसके लिये केन्द्र सरकार के समक्ष इस मामले को कई बार उठाया जिसका परिणाम आज हमारे सामने है। हमारा मानना है कि इससे टाटा स्टील को मिलने वाले लाभ का एक हिस्सा उन वेंडरों के बीच वितरित करना चाहिए कठिन समय में टाटा स्टील के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहा।
बैठक में चैम्बर सदस्यों ने निम्नलिखित मुद्दे उठाये -
1) वाहनों के गेट पास के लिये विभाग के हेड के द्वारा हॉर्ड कॉपी और ईमेल पर स्वीकृति आवश्यक है। यह एक बोझिल प्रक्रिया है और अनावश्यक प्रतीत होता है। गेटपास जारी करने के लिये मेल या हार्ड कॉपी में स्वीकृति को स्वीकार किया जाना चाहिए।
2) विशेष कौशल वाले तकनीशियनों के लिये मल्टी लोकेशन गेटपास जारी हो जिससे इन्हें प्लांट के अंदर किसी भी विभाग में जाकर कार्य करने की अनुमति हो।
3) जेनेरिक और विशेष वस्तुओं के लिये वैसे वेंडरों को भी इन्क्वारी भेजी जाती है जो आवश्यक वस्तुओं के बारे में कोई जानकारी नहीं रखते हैं। इससे गलत कोटेशन और कम गुणवत्ता के वस्तुओं के डिलीवरी भी हो जाती है जिससे टाटा स्टील के द्वारा उत्पादित वस्तुओं की गुणवत्ता खराब होती है। इसलिये आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वेंडरों को ही इन्क्वायरी भेजी जानी चाहिए ताकि गुणवत्तापूर्ण माल की डिलीवरी टाटा स्टील को मिल सके।
4) डीलरांे और वितरकों के माध्यम से दीघकालीक आपूर्ति अनुबंधों के लिये ओईएम की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
5) श्रमिकों को एक विभाग से दूसरे विभाग मंे जाने पर नये गेटपास जारी करने के लिये फिर से मेडिकल फिटनेस टेस्ट की अनिवार्यता है जो अनुचित है। मेडिकल फिटनेस टेस्ट की समयावधि तय होनी चाहिए।
6) कोविड के दौरान वेंडरों को भुगतान की अवधि जो 30 दिन थी उसे बढ़ाकर 45 दिन और कुछ विशेष मामलों में 60 दिन भी कर दिया गया था। इसपर फिर से विचार करते हुये 30 दिन की अवधि तय की जानी चाहिए।
7) सभी वेंडरों को टेंडरों में भाग लेने की अनुमति देने से वेंडरों के कार्य करने की मात्रा कम हो रही है। इससे स्थानीय वेंडरों को समस्यायें उत्पन्न हो रही है।
8) वेंडरों से जुड़ने में आसानी के लिये कमोडिटी मैनेजरों की सूची उनके ईमेल के साथ ई-प्रोक साईट पर उपलब्ध होनी चाहिए।
9) पारिवारिक व्यवसाय वाले वेंडरों (फर्मों) की पहली पीढ़ी के समाप्ति के बाद उनके उत्तराधिकारी को उनके फर्म में स्वामित्व प्रदान किया जाना चाहिए। इसकी प्रक्रिया सरल की जानी चाहिए।
इसके अलावा उपस्थित सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों के द्वारा अन्य बिन्दुओं से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया।
प्रोक्योरमेंट विभाग के अधिकारियों ने इन बिंदुओं पर साकारात्मक जवाब दिया तथा कहा कि टाटा स्टील स्थानीय वेंडरों की समस्याओं के प्रति उदार है और ज्यादा से ज्यादा कार्य उन्हें मिले इसके लिये प्रतिबद्ध है। चैम्बर इसमें अहम भूमिका निभा रहा है। टाटा स्टील के द्वारा हमेशा कार्य में पारदर्शिता बरती जाती है और उसी के अनुरूप टाटा स्टील कार्य करता है। आगे भी चैम्बर के साथ बैठकों का दौर जारी रहेगा जिसमें आपकी समस्याओं से हम रूबरू होंगे और इसके समाधान की कोशिशों में लगे रहेंगे।
बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, आकाश मोदी, प्रतीक अग्रवाल, राहुल पसारी, नरेन्द्र सिंह, जयकुमार पारीक, अर्चित बागरोदिया, हर्षद साह, आर.के. अग्रवाल, विक्रम लोधा, राहत हुसैन, सुभाष राहिला, आनंद तिवारी, विवेक अग्रवाल, सुनील बागरोदिया, मनीष अगीवाल, शशंाक शेखर, बिनोद कसेरा, राजकुमार खंडेलवाल, बीके लोधा, आकाश अग्रवाल, नवल सोंथालिया, सुधीर कुमार, नवीन सिंहानिया, निसिथ दास, जिग्नेश वसानी, कमल मकाती, मनोज कुमार अग्रवाल, तनवीर हुसैन, मितेश खारा, विवेक पुरोहित सहित काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी गण उपस्थित थेे।
जमशेदपुर, 28 अप्रेल, 2025
जमशेदपुर, 15 अप्रेल, 2025
सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने जियाडा के प्रबंध निदेशक प्रेरणा दीक्षित से औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की
सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में जियाडा के प्रबंध निदेशक श्रीमती प्रेरणा दीक्षित, भा.प्र.से. से रांची जियाडा भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान जियाडा प्रबंध निदेशक का निम्नलिखित समस्याओं पर ध्यानाकृष्ट कराकर इनके जल्द समाधान का आग्रह किया।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने प्रबंध निदेशक का इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर (ईएमसी) पर ध्यानाकृष्ट कराते हुये कहा कि यहां लगातार अतिक्रमण हो रहा है, यहां की सड़कें बदहाल स्थिति में है, स्ट्रीट लाईटें खराब अवस्था में है जिन्हें बदलने या ठीक कराने की दिशा में कोई कदम उठाया नहीं जा रहा है। साथ ही यहां नशा करने वालों का आये दिन जमावड़ा होता है। इससे ईएमसी के बंद होने खतरा भी मंडराता नजर आ रहा है। और इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर का जिस उद्देश्य से निर्माण किया गया था वह पूरा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है इसलिये इन सभी के सुधार पर ध्यान देने की अति आवश्यकता है। अध्यक्ष चर्चा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक कलस्टर के लिये आवंटित भूमि के डायवर्सन का मुद्दा भी उठाया।
उपाध्यक्ष उद्योग पुनीत कांवटिया ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं की समस्याओं का मुद्दा उठाते हुये कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें काफी दयनीय स्थिति में है, डेªनेज सिस्टम फेल हो चुका है, स्ट्रीट लाईटें खराब पड़ी हुई है, जमीनों का अतिक्रमण, औद्योगिक ईकाइयों में चोरी की घटनायें हो रही है। यहां झाड़ियों की कटाई-छंटाई भी नहीं की जा रही है, गाड़ियों के स्थाई पार्किंग स्थल नहीं होने से सड़कों पर ही गाड़ियां लगा दी जाती है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है और दुर्घटनायें घटित हो रही है। उपाध्यक्ष ने प्रबंध निदेशक से कहा कि कई बार पत्र के माध्यम से ध्यानाकृष्ट कराने के बावजूद इन सब मुद्दों पर ध्यान नहीं देने के कारण यहां की सैकड़ों औद्योगिक इकाईयां परेशानियों से जूझ रही है। उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने का कि औद्योगिक क्षेत्र में डीओपी के सरलीकरण की आवश्यकता है, वहीं आदित्यपुर नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स की मांग औद्योगिक ईकाईयों से की जा रही है जो न्यायोचित औरं तर्कसंगत नहीं है।
इस दौरान उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने प्रबंध निदेशक से पूर्ण विकसित झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम की स्थापना, सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम को लागू करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के निकट औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जाना चाहिए। जियाडा में निवेशकों के लिये उचित सरकारी दर पर भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
चर्चा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति, एमएसएमई सुविधा केन्द्र की स्थापना, जमशेदपुर में आदित्यपुर के अलावा अन्य क्षेत्रों के लिये एमएसएमई कलस्टर का गठन करने की मांग रखी।
जियाडा की प्रबंध निदेशक श्रीमती प्रेरणा दीक्षित, भा.प्र.से. ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना तथा इसके जल्द समाधान हेतु आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
जमशेदपुर, 15 अप्रेल, 2025
जमशेदपुर, 12 अप्रेल, 2025
सिंहभूम चैम्बर का राज्य के जोनल आई.जी. एवं कोल्हान के डीआईजी एवं तीनों जिले के पुलिस कप्तानों के साथ जूम मीटिंग का हुआ आयोजन
झारखण्ड एवं कोल्हान पुलिस के उच्च अधिकारियों को कोल्हान के तीनों जिलों की समस्याआंे से कराया गया अवगत
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा झारखण्ड राज्य के क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.) अखिलेश झा, भा.पु.से. एवं कोल्हान के डी.आई.जी. मनोज रतन चोथे, भा.पु.से. के अलावा कोल्हान के तीनों जिले पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, भा.पु.से., पूर्वी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार शिवाशीष, भा.पु.से., पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रिषभ गर्ग, सरायकेला के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत, भा.पु.से. एवं चाईबासा के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, भा.पु.से. के साथ ऑनलाईन जूम मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान कोल्हान के तीनों जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में विधि व्यवस्था, ट्राफिक व्यवस्था के अलावा अन्य समस्याओं पर सभी का ध्यानाकृष्ट कराया गया। तथा इसपर सुधार की मांग की गई। यह जानकारी ं अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने सर्वप्रथम जूम मीटिंग की शुरूआत करते हुये सभी का स्वागत करते हुये पुलिस के उच्चाधिकारियों का धन्यवाद किया कि उन्होंने चैम्बर के साथ जूम मीटिंग कर कोल्हान की समस्याओं को जानने का प्रयास किया। उन्होंने अपने संबोधन मेें कहा कि सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कोल्हान की सबसे पुरानी और एकमात्र पंजीकृत व्यवसायी एवं उद्यमियों की संस्था है जो व्यवसायी, उद्यमी की समस्याओं के इतर जमशेदपुर ही कोल्हान की आम जनता की समस्याओं के निराकरण के प्रति भी जिम्मेदारी का भाव रखती है। और समय-समय पर संबंधित विभागों से इसपर चर्चा करती है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों विशेषकर जोनल आई.जी. अभिषेक झा, भा.पु.से., एवं डीआईजी कोल्हान मनोज रतन चोथे, भा.पु.से. का का ध्यानाकृष्ट कराते हुये कहा कि पूरे झारखण्ड में कोल्हान से सबसे ज्यादा रेवेन्यू सरकार को प्राप्त होती है, यह एक लघु भारत है। यहां बड़े-छोटे उद्योग, शिक्षित नागरिक के अलावा सभी तरह के लोग निवास करते हैं तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक यहां की विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिये अच्छे से अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन फिर भी विधि व्यवस्था को और अच्छे ढंग से बनाये रखने के लिये बेहतर पुलिसिंग की आवश्यकता है। यहां अच्छे और अनुभवी ट्राफिक पुलिस की भी अति आवश्यकता है। उन्होंने तीनों जिलों के पुलिस कप्तानों से मुखातिब होते हुये कहा कि पिछले दिनों कोल्हान में अपराधिक गतिविधियों, चोरी, छिनतई इत्यादि बढ़ी है। जिसपर लगाम लगाने की अतिशीघ्र आवश्यकता है।
मानद महासचिव मानव केडिया ने पुलिस अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट करते हुये कहा कि पुलिस के द्वारा साईबर अपराध की रोकथाम के लिये कार्य किये जा रहे हैं लेकिन ये नाकाफी हैं। पिछले कुछ महीनों से साईबर अपराध में बढ़ोतरी हुई इसके लिये अनुभवी कर्मचारियों की आवश्यकता है जिसकी पूर्ति की जानी चाहिए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया के अलावा सचिव अंशुल रिंगसिया एवं बिनोद शर्मा ने पुलिस अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते हुये निम्नलिखित मुद्दे उठाये।
जमशेदपुर में सुरक्षा की दृष्टिकोण से व्यवसायियों के आर्म्स लाईसेंस निर्गत नहीं हो रहे हैं। जो व्यापारियों के लिये आज के इस माहौल अति आवश्यक है।
जमशेदपुर ट्राफिक पुलिस से संबंधित मुद्दे उठाये कि वाहन जांच के नाम पर जिस तरह से पुलिस के द्वारा चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग वर्तमान में की जा रही है उससे लोगों में एक तरह से भय का माहौल बनता जा रहा है। महिलाओं, बुजुर्गों, को भी हेलमेट पहनने के बावजूद रोक कर जांच पड़ताल की जाती है। अस्पताल जा रहे मरीजों को को रोका जाता है। वाहन जांच के नाम पर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जानी चाहिए।
जमशेदपुर के मुख्य बाजारों में सड़कांे पर फुटपाथी दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर रास्ते जाम कर दिये जाते हैं। इससे ग्राहकों, विशेषकर महिला ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पारडीह चौक से डिमना काली मंदिर तक सड़क पर ट्रकों के खड़े होने एवं यहां पर गैरेजों से खुल जाने से जाम की स्थिति इत्यादि
व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया ने जूम मीटिंग के दौरान कहा कि परसुडीह कृषि बाजार समिति की हालत खस्ताहाल है यहां सुरक्षा की दृष्टिकोण से कदम उठाये जाने चाहिए। पुलिस पेट्रोलिंग, सीसीटीवी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
स्वर्ण व्यवसायी संघ के विपिन भाई अडेसरा ने स्वर्ण व्यवसायियों के सुरक्षा को लेकर मुद्दों को बैठक में रखा।
बैठक के दौरान मनमोहन खंडेलवाल ने आदित्यपुर से संबंधित समस्यायें जैसे वहां हो रही लगातार चोरी की घटनायें, सुचारू पार्किंग स्थान के न होने से बड़ी गाड़ियों को सड़क के किनारे खड़ी कर दिये जाने से जाम की समस्या इत्यादि मुद्दों को रखा।
रमेश अग्रवाल ने इएमसी (इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर) में लगातार बढ़ रही क्राईम की घटनायें, ऑटो कलस्टर औद्योगिक क्षेत्र में टी.ओ.पी. की स्थापना की मांग को दोहराते हुये अपनी बातों को रखा।
सरायकेला चैम्बर के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने सरायकेला से संबंधित समस्याओं को उठाया तथा इसके निराकरण की मांग की।
बैठक के दौरान ने चाईबासा के मुद्दों को भी रखा गया जैसे, चाईबासा में चरस गांजा की लगातार बढ़ रही खरीद-बिक्री, साईबर क्राईम एवं ट्राफिक व्यवस्था इत्यादि।
मीटिंग में एसिया के महासचिव प्रवीण गुटगुटिया एवं दशरथ उपाध्याय ने भी अपनी बातों को रखा।
बैठक के दौरान आई.जी. एवं डी.आई.जी ने चैम्बर एवं उपस्थित अधिकारियों से कहा कि पुलिस बेहतर विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिये लगातार तत्पर है और जल्द से इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। व्यापारियो को भी अपने सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने चाहिए तथा अपने बचाव हेतु स्प्रे एवं अन्य साधनों का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चैम्बर को सुरक्षा की दृष्टिकोण से और बेहतर व्यवस्था को कायम रखने के लिये जिले के पुलिस कप्तानों के साथ महीने में एक बार अवश्यक बैठक आयोजित करना चाहिए।
इस अवसर पर बैठक में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पूनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव बिनोद शर्मा, अंशुल रिंगसिया, व्यापार मंडल के दीपक भालोटिया, विपिन भाई अडेसरा, एसिया आदित्यपुर से प्रवीण गुटगुटिया, दशरथ उपाध्याय, सरायकेला चैम्बर के अध्यक्ष मनोज चौधरी, मनमोहन खंडेलवाल, उमेश खीरवाल, नुरूल होदा, मनोज अडेसरा नवल खेमका, रमेश अग्रवाल, इत्यादि उपस्थित थे।
जमशेदपुर, 12 अप्रेल, 2025
जमशेदपुर, 11 अप्रेल, 2025
सिंहभूम चैम्बर के रेलवे के खिलाफ धरना प्रदर्शन में उमड़ा जन सैलाब
व्यापारी एवं सामाजिक संस्थाआंे के सैकड़ों लोग हुये शामिल
रेलवे के लेट लतीफी से जनता कर रही है त्राहिमाम
सिंहभूम चैम्बर के द्वारा जुगसलाई के वीर कुवर सिंह चौक/घोड़ा चौक पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर रेलवे को नींद से जगाने का कार्य किया गया जिससे पिछले कई महीनों से दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियां जो भाया टाटानगर होकर गुजरती है के लगातार घंटों विलंब से परिचालित होने एवं रेलगाड़ियों के रद्द कर दिये जाने से परेशान रेल यात्रियों को छुटकारा मिल सके और रेलवे इसमें सुधार हेतु जल्द से जल्द कदम उठाते हुये त्वरित कार्रवाई करने के लिये बाध्य हो।
इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपस्थित व्यवसायी उद्यमियों को संबोधित करते हुये कहा कि यह देखा जा रहा है कि पिछले कई महीनों से दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियां जो भाया टाटानगर होकर गुजरती है उसमें अधिकांशतः घंटों विलंब से परिचालित हो रही है और कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी जा रही है। कभी-कभी तो यह दस से बारह घंटे लेट परिचालित हो रही जिससे जनता त्राहिमाम किये हुये है। लोगों में रोष व्याप्त हो रहा है और वे सरकार और रेलवे के प्रति भी नाराजगी जता रहे हैं। इससे यात्री सही समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, समय पर नहीं पहुंचने से व्यवसायियों की मीटिंग रद्द हो रही है और उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है, छात्र-छात्रायें युवा जो नौकरी हेतु इन्टरव्यू के लिये जाने वाले युवा अपने गंतव्य स्थानों तक सही समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। हमें जवाब मिलता है कि रेलवे के विकास के कार्यों के कारण रेलगाड़ियों के समय से परिचालन में कठिनाई हो रही है। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि हम विकास के विरोधी नहीं हैं लेकिन यात्रियों को ऐसी परेशानियों के तर्ज पर नहीं।
मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा कि चैम्बर ने इसके लिये कई बार रेलवे के मंत्री, रेलवे बोर्ड, उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से इस मुद्दे को रखा लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। चैम्बर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत रेलगाड़ियों इस तरह अनियमित परिचालन से आम यात्रियों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है। आज हम इस प्रदर्शन के माध्यम से रेलवे एवं इनके उच्च अधिकारियों तक इस बात को पहुंचाने हेतु आंदोलनरत हैं।
प्रदर्शन के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया ने कहा कि रेलवे को यात्रियों की परेशानियों को समझना होगा। कई बार ऐसी शिकायतें मिलती है कि मालगाड़ियों यात्रियों से भरे रेलगाड़ी से ज्यादा तरजीह दी जा रही है और यात्रियों के परेशानियों से रेलवे को मतलब नहीं रह गया है। टेªन की लेट लतीफी से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को हो रही जिन्हें घंटों टेªन में बेवजह समय बिताना पड़ रहा है।
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने बताया कि धरना-प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने डीआरएम के नाम एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल को रेलगाड़ियों के लेट-लतीफी एवं रेलगाड़ियों के रद्द कर दिये जाने के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर एरिया मैनेजर ने कहा हम इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं और जल्द इसमें सुधार होगा।
धरना प्रदर्शन में एसिया के महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, चैम्बर के उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने गुजराती सनातन समाज के दिनेश पठाड़िया, रेड क्रॉस के महासचिव विजय सिंह, जैन समाज बिष्टुपुर के चन्द्रकांत देसाई, सत्यनारायण अग्रवाल, चन्द्रकांत जटाकिया, अरूण अग्रवाल, पवन नरेडी ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये जल्द से जल्द इसमें सुधार करने की मांग रखी।
इस अवसर पर जमशेदपुर के अन्य संस्थाओं जैसे कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन, मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा, मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाक्षा, राणी सती सत्संग समिति भी चैम्बर के धरना प्रदर्शन में शामिल होकर इसके लिये आवाज उठाई।
इस अवसर पर एसिया के उपाध्यक्ष संतोक सिंह, संतोष खेतान, दशरथ उपाध्याय, सतीश कुमार सिंह, अधिवक्ता राजेश अग्रवाल, अनंत मोहनका, अश्विनी अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, मनोज गोयल, आकाश मोदी, उमेश खीरवाल, रोहित केडिया, अमित सरायवाल, हर्ष बाकरेवाल, आनंद चौधरी, सीए जगदीश खंडेलवाल, सुभम सेन, अमीश अग्रवाल, राजेश लोधा, रोहित काबरा, संजय कसेरा, मंटू अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मनमोहन खंडेलवाल, विमल अग्रवाल, प्रीतम जैन, मनीष जैन, रोहित कुमार, लाला भदानी, मुकेश जैन, कमलेश अग्रवाल,प्रवीण जैन, नवनीत बंसल, विजेन्द्र झा, इन्द्रपाल सिंह, दर्शन जैन, मुकेश अग्रवाल, दविन्द्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, रतन मेंगोतिया, कैलाश चन्द्र, कमलकिशोर लाधा, पवन शर्मा, गजराज जैन, राजीव केडिया, अजय सरायवाल, ओमप्रकाश ईनानी, अशोक कुमार गोयल, पंकज झज्ञ, सीताराम भरतीया, महेश खीरवाल, नवलकिशोर वर्णवाल, शंभूप्रसाद मूनका, सुभाष गोलछा, पंकज गोलछा, बलराम प्रसाद, गोविन्द भारद्वाज, सुरेश देबुका, राजेश लोधा, शंकर सोनी, मनोज जैन, भवानीशंकर गुप्ता, देवेन्द्र कुमार सिंह, नीरज तिवारी, अशोक गुप्ता, प्रमोद काबरा, उत्तम कुमार शर्मा, हेमन्त अग्रवाल, आनंद सारस्वत, आशीष मित्तल, संजय सिंह, दीपक दुबे, अजय गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या व्यवसायी, उद्यमी शामिल थे।
जमशेदपुर, 11 अप्रेल, 2025
जमशेदपुर, 10 अप्रेल, 2025
रेलगाड़ियों के लगातार घंटो विलंब से परिचालन एवं रद्द होने को लेकर सिंहभूम चैम्बर का धरना प्रदर्शन शुक्रवार 11 अप्रेल को घोड़ा चौक जुगसलाई में
पिछले कई महीनों से लगातार दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियां जो भाया टाटानगर होकर गुजरती है के घंटों विलंब से परिचालन एवं कई रेलगाड़ियों के रद्द होने को लेकर सिंहभूम चैम्बर के द्वारा वीर कुंवर सिंह चौक/घोड़ा चौक जुगसलाई में शुक्रवार 11 अप्रेल को संध्या 4.30 बजे से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा पिछले कई दिनांे से दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियां जो भाया टाटानगर होकर गुजरती है उसमें अधिकांशतः घंटों विलंब से परिचालित हो रही है और कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी जा रही है। ऐसी शिकायतें चैम्बर सदस्यों एवं व्यवसायियों के द्वारा चैम्बर में संज्ञान में लाई जा रही है और इससे व्यवसायियों, उद्यमियों के साथ-साथ आम आदमी को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि चैम्बर ने इसके लिये कई बार रेलवे मंत्री, रेलवे बोर्ड, महाप्रबंधक दक्षिण-पूर्व रेलवे, डीआरएम स्तर तक इन बातों को पत्र के माध्यम से ध्यानाकृष्ट कराया लेकिन इसमें कोई भी सुधार नहीं देखा जा रहा है। इसलिये चैम्बर ने जनहित में इस मुद्दे को लेकर धरना-प्रदर्शन के माध्यम रेलवे मंत्री, तथा अन्य उच्च अधिकारियों का इस ओर ध्यानाकृष्ट कराने को लेकर धरना का आयोजन किया जा रहा है।
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि इससे व्यवसायियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसका असर उनके व्यापार पर भी पड़ रहा है, साथ ही आम यात्रियों की यात्राओं का उद्देश्य भी पूर्ण न होकर अस्त व्यस्त हो जा रहा है। इसलिये इस धरन प्रदर्शन के माध्यम से रेलवे को जगाने का कार्य करने का निर्णय लिया गया।
चैम्बर के अन्य अधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है वे जनहित के इस कार्य में शामिल होकर इसके सहभागी बनें।
जमशेदपुर, 10 अप्रेल, 2025
जमशेदपुर, 9 अप्रेल, 2025
सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल का टाटा कमांड एरिया में रजिस्ट्री शुरू करने, एयरपोर्ट के निर्माण आदि मुद्दों पर झारखण्ड के मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, भा.प्र.से. से हुई साकारात्मक बातचीत
सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, भा.प्र.से. से रांची स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान मुख्य सचिव का निम्नलिखित मुद्दों पर ध्यानाकृष्ट कराकर इनके जल्द समाधान का आग्रह किया।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने मुख्य सचिव का ध्यानाकृष्ट कराते हुये कहा कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट की अति आवश्यकता है। जमशेदपुर को स्थापित हुये 100 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। जिसे देश के प्रतिष्ठित शहर स्टील सिटी के नाम से भी जाना जाता है और झारखण्ड राज्य की आर्थिक राजधानी के साथ औद्योगिक नगरी भी कहलाती है। लेकिन फिर भी आज इसका समग्र विकास नहीं हो पाया है। इसके नहीं होने से नये निवेशक झारखण्ड नहीं आ रहे हैं। एयरपोर्ट के नहीं होने के कारण यहां के जनमानस को और भी कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसलिये जमशेदपुर में एयरपोर्ट में आ रही निर्माण की बाधाओं को दूर कर इसका निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाय। इसके लिये अलावे
टाटा कमांड एरिया में रजिस्ट्री के संबंध में कहा कि विगत कुछ वर्षों से जमशेदपुर स्थित टाटा कमांड एरिया के अंतर्गत दुकान/मकान/जमीन/फ्लैट्स का रजिस्ट्रेशन (निबंधन) विगत कुछ वर्षों से बंद है। इससे एक ओर यहां के लोग बहु कीमती संपत्ति खरीदने में हिचक रहे हैं और निर्माण के बहुत सारे कार्य धीमी गति से चल रहे हैं। इससे राज्य सरकार को राजस्व की काफी हानि हो रही है तथा जमशेदपुर का विकास भी अपेक्षाकृत धीमी गति से चल रहा है। इसलिये जल्द से जल्द शुरू करवाया जाय।
उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने मुख्य सचिव के समक्ष जमशेदपुर की जमीनों एवं मकानों का सर्वे कराने का मुद्दा उठाते हुये कहा कि जमशेदपुर शहर के (गैर टाटा कमांड एरिया) मानगो, जुगसलाई, आदि स्थानों में पिछले 100 वर्षों से लोग अपने परिवार के साथ दो-तीन पीढ़ियों से निवास कर रहे हैं। लेकिन मानगो, जुगसलाई सहित जमशेदपुर के कई स्थानों में अभी भी अधिकांश भूखंड में खतियान अनाबाद बिहार में पंजीकृत (दर्शाया गया) है। विगत तकरीबन 40-45 वर्षों से कोई सर्वे नहीं करवाया गया है। इन जमीनों और भूखंडों के खतियान अनाबाद बिहार में पंजीकृत होने के कारण भूस्वामी मकान होने के बाद भी लोग सरकारी रिकॉर्ड में मकान के मालिक नहीं हैं। मकान होने के बावजूद भी वे ना तो मकान की खरीद-बिक्री कर सकते हैं और ना ही बैंक से ऋण ले सकते हैं। और ना रही उसका पुनः निर्माण कर सकत हैं। इसलिये इन क्षेत्रों में सर्वे जल्द सर्वे कराकर जमीन मालिकों को सत्यापित किया जाना चाहिए।
चाकुलिया में हाथियों का आतंक - पिछले एक-दो वर्षों से घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में घुसकर हाथियों द्वारा उत्पात/उपद्रव मचाया जा रहा है। हाथियों के यहां आकर उत्पात मचाने से यहां के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत मजदूरों, सुरक्षा प्रहरियों के साथ ही यहां के ग्रामीणों में भी भय का माहौल व्याप्त है तथा वे डरे-सहमें हुये हैं। इससे कईयों की जान भी जा चुकी है। इसलिये इसका जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए।
उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने मुख्य सचिव अलका तिवारी के समक्ष जमशेदपुर डिविजन में वाणिज्यकर विभाग अपील एवं प्रशासनिक विभाग में एडिनशनल कमिश्नर की पोस्टिंग नहीं होने का मुद्दा उठाया तथा उनका ध्यानाकृष्ट कराते हुये कहा कि कोल्हान के जमशेदपुर सर्किल को छोड़कर किसी भी सर्किल चाईबासा, अर्बन, आदित्यपुर एवं सिंहभूम में ज्वाइंट कमिश्नर की पोस्टिंग भी नहीं हुई है। इसके कारण्पा बहुत सारे काम पेंडिंग पड़े हुये है और इससे व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिये इसपर त्वरित कदम उठाते हुये इनकी त्वरित पोस्टिंग की जानी चाहिए।
मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, भा.प्र.से. ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना तथा इसके जल्द समाधान हेतु आश्वासन दिया ।
जमशेदपुर, 9 अप्रेल, 2025
जमशेदपुर, 01 अप्रेल, 2025
नया संसद भवन भारतीय संस्कृति एवं आधुनिकता का अनुपम संगम - विजय आनंद मूनका
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में विगत दिनों दिल्ली में संसद भवन का दौरा किया। नये संसद भवन का विशाल रूप अनेक भारतीय संस्कृति की झलक के साथ आज के अनुरूप आधुनिकता की एक मिसाल है। यह बातें चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कही।
चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने संसद भवन दौरे को लेकर कहा कि इसे देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि नया संसद भवन भविष्य में देश की राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुये निर्मित किया गया है। जो निर्माण एवं वस्तुकला से विशाल एवं भव्य रूप लिये हुये है और यह हमारे देश के भविष्य को भी परिलक्षित कर रही है। अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न राज्यों की कलाकृतियों से सुसज्जित नया संसद भवन भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का एक नया संगम है। इस संसद भवन में हरित निर्माण तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे पुराने संसद भवन की तुलना में बिजली की खपत भी काफी हद तक कम होगी। जिसे अगले 150 वर्षों तक टिकने और भूकंपों को झेलने के हिसाब से डिजाईन किया गया है। इसमें वर्षा जल संचयन और पुनर्चक्रण प्रणाली को भी शामिल किया गया है, जो जल ही जीवन को दर्शाती है।
मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि नये संसद भवन में छह द्वार बनाये गये हैं जिनमें प्रत्येक का नाम किसी प्राणी के नाम पर रखा गया है और उस पर उसकी छवि अंकित की गई है। जैसे गजद्वार में हाथी, अश्व द्वार में घोड़ा, गरूड़ द्वार में पक्षियों के राजा गरूड़, मकर द्वार में पौराणिक समुद्री जीव, शार्दूल द्वार में शेर के सिर वाला प्राणी और हंस द्वार में हंस इस तरह इसे जीव-जन्तुओं के संरक्षण के लिये भी अनूठी मिसाल पेश की गई है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रतिनिधियों उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया एवं बिनोद शर्मा ने भी नये संसद भवन की तारीफ की।
जमशेदपुर, 01 अप्रेल, 2025
जमशेदपुर, 30 मार्च, 2025
सिंहभूम चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिलकर झारखण्ड में विशेषकर कोल्हान को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की रखी मांग।
प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय टेक्सटाईल मंत्री श्री गिरीराज सिंह से भी मुलाकात कर कोल्हान को टेक्सटाईल हब के रूप में विकसित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेख अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा एवं अंशुल रिंगसिया ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर झारखण्ड राज्य को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने हेतु विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने माननीय मंत्री श्री शेखावत का ध्यानाकृष्ट कराते हुये कहा कि झारखण्ड राज्य में पर्यटन उद्योग की असीम संभावनायें हैं और प्राकृतिक सौंदर्य की भरपूर संपदा के साथ ही शांव वातावरण के यहां पर अनेकों स्थान है। राज्य में पर्यटन क्षेत्र अभी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है और अभी तक इसका अधिकांश भाग अनदेखे स्तर पर है तथा देश भर से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये रिसॉर्ट, एडवेंचर पार्क, वेलनेस रिसॉर्ट, वाईल्ड लाईफ, डैम्स आदि स्थापित एवं विकसित करके पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिया जा सकता है। अध्यक्ष ने माननीय मंत्री का ध्यानाकृष्ट करात हुये कहा कि विशेषकर झारखण्ड के कोल्हान प्रमंडल को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा सकता है जहां पर ये सारी सुविधायें और प्राकृतिक संसाधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। अगर इस क्षेत्र का विकास किया जाय तो पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ ही काफी बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होंगे, युवाओं का पलायन रूकेगा तथा सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री श्री गजेन्द्र शेखावत से झारखण्ड राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। जिसे सुनने के पश्चात् माननीय मंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकार इसके लिये साकारात्मक रूख अपनाती है तो केन्द्र सरकार पूरी मदद करेगी।
तत्पश्चात् प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय टेक्सटाईल मंत्री श्री गिरीराज सिंह से भी दिल्ली में मुलाकात कर कोल्हान को टेक्सटाईल हब के रूप में विकसित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने माननीय मंत्री का ध्यानाकृष्ट कराते हुये कहा कि कोल्हान प्रमंडल का जमशेदपुर, जो कि झारखण्ड राज्य का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केन्द्र है, में टेक्सटाईल पार्क की स्थापना से न केवल स्थानीय उद्येगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे। यह पार्क उद्यमियों को आधुनिक बुनियादी ढांचे और तकनीकि सुविधाओं के साथ-साथ अनुसंधान और विकास के अवसर प्रदान करेगा, जिससे वे वैश्विक बाजार में टेक्सटाईल क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा कर सकें। इसलिये कोल्हान को टेक्सटाईल हब के रूप में विकसित करने की अति आवश्यकता है।
मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा कि कोल्हान में टेक्सटाईल पार्क की स्थापना के सभी साकारात्मक बिन्दु जैसे जमीन, श्रमिक, आधारभूत संरचना मौजूद हैं। यहीं के श्रमिक राज्य से बाहर दिल्ली, सूरत, लुधियाना जैसे शहरों मंे टेक्सटाईल कंपनियों में काम करते हैं और वहां की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में मौजूद मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेख अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा एवं अंशुल रिंगसिया ने भी माननीय मंत्रियों को कोल्हान प्रमंडल की ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया जहां पर औद्योगिक पुर्नरूत्थान की सभी साधन उपलब्ध हैं।
जमशेदपुर, 30 मार्च, 2025
जमशेदपुर, 29 मार्च, 2025
सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात कर जमशेदपुर-राउरकेला सीधी पहुंच पथ सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भी मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग श्री नीतिन गडकरी तथा केन्द्रीय मंत्री कानून एवं संसदीय कार्य श्री अर्जुन राम मेघवाल से दिल्ली संसद भवन स्थित उनके कार्यालयों में मुलाकात की। इस दौरान चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री श्री नीतिन गडकरी को राष्ट्रीय राजमार्गों पर तत्काल कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे में सुधार के संबंध मंें ज्ञापन सौंपा और इस ओर उनका ध्यानाकृष्ट कराया। ज्ञापन के मुख्य बिन्दु निम्नलिखित थे -
1. राष्ट्रीय उच्चपथ-320डी: चक्रधरपुर, सोनुआ, गोइलकेरा और मनोहरपुर होते हुये जमशेदपुर से राउरकेला तक चार फोरलेन सड़क के निर्माण की अति आवश्यकता के मुद्दे को प्रमुखता से रखा और कहा कि अभी तक जमशेदपुर से राउरकेला तक सीधी सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। तमाड़, खूंटी और सिमडेगा होते हुये राउरकेला तक का मौजूदा मार्ग लंबा और कठिन है और इस मार्ग की स्थिति काफी खराब है जिस कारण जमशेदपुर से राउरकेला जाने में 6-7 घंटे का समय लगता है। राष्ट्रीय उच्चपथ-320डी को फोरलेन वाले राजमार्ग में विकसित करने से जमशेदपुर और झारसुगुड़ा, संबलपुर, रायगढ़ और रायपुर जैसे प्रमुख शहरों के बीच निर्बाध संपर्क स्थापित होगा जिससे आवागमन में सुधार होगा और व्यापारिक लेन-देन बढ़ेगा तथा सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
2. राष्ट्रीय उच्चपथ-220: टाटानगर से हाता-रायरंगपुर होते हुये जशीपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण। चैम्बर ने इस ओर माननीय मंत्री का ध्यानाकृष्ट करते हुये बताया कि यह महत्वपूर्ण मार्ग जमशेदपुर को राष्ट्रीय राजमार्ग-49 से जोड़ेगा, जिससे आवागमन में सुधार होगा और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।
3. राष्ट्रीय उच्चपथ-33 टाटानगर से खड़गपुर तक की सड़क का तत्काल प्रभाव से मरम्मतीकरण की अति आवश्कता है।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता कर रहे चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने माननीय मंत्री का ध्यानाकृष्ट कराते हुये कहा कि तीन से चार वर्ष पहले फोरलेन वाली सड़क के उद्घाटन के बावजूद, राष्ट्रीय उच्चपथ-33 की वर्तमान स्थिति काफी दयनीय है। इसलिये इसके तत्काल मरम्मतीकरण एवं रखरखाव की आवश्यकता है। इसके अलावा बहरागोड़ा-राष्ट्रीय उच्चपथ 33 सड़क के दोनों ओर काफी क्षतिग्रस्त है, जिससे आम आदमी की सुरक्षा दांव पर है और खाने-पीने के सामनों की सुचारू आपूर्ति बाधित हो रहा है और यह जोखिम भरा है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल महासचिव मानव केडिया ने माननीय मंत्री श्री नीतिन गडकरी का ध्यानाकृष्ट कराते हुये उन्हें बताया कि केन्द्र सरकार के द्वारा झारखण्ड के चार शहरों में स्वचालित परीक्षण केन्द्र स्थापित किये गये हैं लेकिन चारों शहरों में से किसी भी एमवीआई ने वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करना बंद नहीं किया है और यह बिना वाहनों के फिटनेस जांच के जारी किये जा रहे हैं। इससे केन्द्र सरकार की एक बेहतरीन योजना का लाभ झारखण्डवासियों को नहीं मिल रहा है।
उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने माननीय मंत्री के समक्ष बात रखते हुये कहा कि झारखण्ड राज्य में परिवहन विभाग और उद्योग विभाग के साथ कई दौर की चर्चा और बैठकों के बाद भी एक भी स्क्रैपिंग सेंटर स्थापित नहीं किया जा सका है। इसलिये इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है।
उन्होंने ने मंत्री से आग्रह करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार की निर्भया फंड के तहत एआईएस-140 का झारखण्ड में क्रियान्वयन न होना परिवहन में सुरक्षा के लिये चिन्ता का विषय है। इस ओर ध्यान देना अति आवश्यक है।
उक्त मुद्दों पर माननीय मंत्री श्री नीतिन गडकरी ने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि इससे संबंधित वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल कर त्वरित उन्हें उपलब्ध कराया जाय जिससे इन मुद्दों पर आगे उचित कार्रवाई की जा सके।
राष्ट्रीय उच्चपथों के मामले पर प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनने के बाद माननीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार सड़क, परिवहन एवं राजमार्गों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और लगातार इस ओर कार्य कर रही है। लेकिन राष्ट्रीय उच्चपथ-320डी जमशेदपुर से राउरकेला हेतु डीपीआर बनाने का कार्य प्रोगेस में है एवं राष्ट्रीय उच्चपथ-220 टाटानगर से हाता-रायरंगपुर होते हुये जशीपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण हेतु डीपीआर बनाने कार्य अगले वर्ष शुरू होगा। राष्ट्रीय उच्चपथ-33 पर मरम्मतीकरण कार्य चल रहा है जो शीघ्र पूरा होगा और अगले पंाच वर्षों तक ठेकेदार इसका रखरखाव करेंगे। वहीं बहरागोड़ा-राष्ट्रीय उच्चपथ 33 सड़क के दोनों ओर के क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक करने के कांक्रीट के पेवमेंट लगाये जा रहे हैं जो अगले कुछ महीनों में पूरे कर लिये जायेंगे।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव ने जानकारी दी कि चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय कानून एवं संसदीय कार्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के साथ महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेख अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा एवं अंशुल रिंगसिया उपस्थित थे
जमशेदपुर, 29 मार्च, 2025
जमशेदपुर, 28 मार्च, 2025
सिंहभूम चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ से मुलाकात कर कोल्हान में रक्षा क्षेत्र से जुड़े उत्पादों के निर्माण की संभावना तलाशी।
19-20 अप्रेल को रांची में एयर-शो का होगा आयोजन- संजय सेठ
रक्षा मंत्रालय समय-समय पर सिंहभूम चैम्बर के साथ वेबिनार/मीटिंग का करेगा आयोजन- सचिव संजीव कुमार
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेख अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा एवं अंशुल रिंगसिया ने दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ से रक्षा मंत्रालाय स्थित उनकेे कार्यालय में मुलाकात की।
इस दौरान चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हान के औद्योगिक विकास को लेकर जमशेदपुर या इसके आसपास रक्षा क्षेत्र से जुड़े उपक्रम बनाने का कोई प्रतिष्ठान स्थापित करने का आग्रह किया। जिससे यहां के उद्योगों को विकसित करने हेतु नये अवसर उपलब्ध हो सकें।
इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि केन्द्र सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रक्षा क्षेत्र से जुड़े सभी उत्पादों का निर्माण अपने देश में ही करने की योजना पर चल रही है। अगर इस इस योजना के अंतर्गत रक्षा क्षेत्र से जुड़े उत्पादों का निर्माण जमशेदपुर में होता है तो यह उनके लिये प्रशंसा का विषय होगा। रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने प्रतिनिधिमंडल को जानकारी देते हुये कहा कि वायुसेना के द्वारा आगामी 19-20 अप्रेल को रांची में एयर-शो का आयोजन किया जायेगा। साथ ही इसी वर्ष सितंबर या अक्टूबर महीने में झारखण्ड में डिफेंस एक्सपो का भी आयोजन किया जायेगा जो झारखण्ड राज्य में पहली बार आयोजित होगा। इस एक्सपो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यहां के उद्यमियों को इस क्षेत्र से संबंधित नये अवसरों की जानकारी उपलब्ध कराना भी है।
इसके पश्चात् चैम्बर प्रतिनिधिमंडल का अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में श्री संजीव कुमार, सचिव, डिफेंस उत्पाद से रक्षा मंत्रालय स्थित उनके कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक भी आयोजित हुई। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सचिव डिफेंस उत्पाद से कोल्हान के उद्यमों को इस क्षेत्र से जुड़े नये-नये उत्पादों की जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें इसके निर्माण क्षेत्र से जुड़ने हेतु एक नये अवसर उपलब्ध कराने की मांग भी रखी। इसपर सचिव संजीव कुमार ने कहा कि रक्षा मंत्रालय का प्रोडक्शन विभाग इसके लिये समय-समय पर चैम्बर के साथ वेबिनार/मीटिंग का आयोजन करेगा। जिसमें उद्यमियों को यह जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी कि वे इस क्षेत्र में और क्या आगे कर सकते हैं और उनके लिये क्या रास्ते खुले हैं। सचिव श्री संजीव कुमार ने इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रक्षा क्षेत्र से जुड़े लगभग 38 हजार उत्पादों की सूची रखी। चैम्बर ने उत्पादों की सूची में कोल्हान के उद्यमियों हेतु नयी संभावना तलाशी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने सचिव संजीव कुमार को कहा कि अगर रक्षा मंत्रालय इस ओर कदम बढ़ाता है तो चैम्बर इसमें प्रमुखता से अपनी सहभागिता निभायेगा और इसके लिये एक स्वच्छ औद्योगिक वातावरण उपलब्ध करायेगा