प्रेस विज्ञप्ति
जमशेदपुर, 12 अगस्त, 2025।
चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. दिनेश चैधरी की स्मृति में चैम्बर भवन में बुधवार, 13 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडे, भा.पु.से. एवं सिविल सर्जन साहिर पाल
सिंहभूम चैम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) स्व. दिनेश चैधरी की स्मृति में चैम्बर भवन में चैथे रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार, दिनांक 13 अगस्त, 2025 को पूर्वाह्न 10.00 बजे से संध्या 4.00 बजे तक होगा । रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम के वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडे, भा.पु.से. एवं जिले के सिविल सर्जन साहिर पाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। इस अवसर पर स्व. दिनेश चैधरी के परिवार के सदस्यगण भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका ने कहा कि स्व. दिनेश चैधरी की पुण्यतिथि पर चैम्बर के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी चैथी बार रक्तदान शिविर का आयोजन चैम्बर भवन में किया जा रहा है। स्व. दिनेश चैधरी का निधन कोरोना काल में अगस्त 2020 में चैम्बर के पदाधिकारी रहते हुआ था। स्व. दिनेश चैधरी ने सिंहभूम चैम्बर के कई पदों पर रहकर व्यवसाय एवं उद्योग हित से संबंधित कार्य किये हैं। यह रक्तदान शिविर उन्हें श्रद्धाजलि स्वरूप आयोजित किया जाता रहा है। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने सभी सदस्यों से आग्रह है किया है कि वे इस रक्तदान शिविर में आकर स्व. दिनेश चैधरी को श्रद्धांजलि अर्पित कर इस पुण्य कार्य के सहभागी बनें। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिये सभी प्रतिष्ठान एवं बैंकर्स आदि अपने परिवार के सदस्यों, कर्मचारियों सहित आकर रक्तदान करें। रक्तदान में 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के लोग कर सकते हैं। रक्तदान से कोई हानि नहीं होती है तथा यह स्वास्थ्य के लिये भी लाभदायक है।
चैम्बर के अन्य पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस रक्त्दान शिविर में अवश्य आयें