सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरू शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया और मुख्यमंत्री को ढांढस बंधाया।
इस दौरान चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने गुरूजी के चैम्बर कार्यक्रमों में उपस्थिति की बातें भी साझा की और गुरूजी के सपनों के झारखण्ड में सबके योगदान की बात कही। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुये कहा कि उनके सपनों को पूरा करना हमसबों का दायित्व है। जिसे हर हाल में पूरा किया जायेगा।
प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष श्री अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, कोषाध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल रिंगसिया, पीयूष गोयल सहित अन्य सदस्य शामिल थे