CIN: U91110JH1961PLC000470
Incorporated Under Indian Companies Act 1913, on 28.11.1950

Blog

चैम्बर भवन में स्वतंत्रता दिवस पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने फहराया तिरंगावर्तमान टैरिफ संकट के बीच भारत एक वैश्विक शक्ति बनकर उभरेगा-विजय आनंद मूनका

जमशेदपुर, 15 अगस्त, 2025

चैम्बर भवन में स्वतंत्रता दिवस पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने फहराया तिरंगा
वर्तमान टैरिफ संकट के बीच भारत एक वैश्विक शक्ति बनकर उभरेगा-विजय आनंद मूनका

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में 79वें ‘‘स्वतंत्रता दिवस’’ पर शुक्रवार, दिनांक 15 अगस्त, 2025 को अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने झण्डा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि आज हम आजादी के 79वें पड़ाव पर हैं। और यह आजादी हमें शहीदों के बलिदान से मिली है जिन्हें हम आज इस मौके पर शत-शत नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अंग्रेजों से तो आजादी मिल गई लेकिन हम अपने अंदर की गुलामी ईष्या, द्वेष, बदले की भावना में जकड़े हैं हमें इस गुलामी से भी लड़ते हुये बाहर निकलना है।

इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि हमारा देश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। और हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं। लेकिन आज जो वैश्विक व्यापार के क्षेत्र मेें टैरिफ संकट उभरकर सामने आया है। इसके लिये सरकार उचित कदम उठा रही है लेकिन इस संकट से उबरने में हर भारतीय को अपनी भागीदार सुनिश्चित करनी होगी विशेषकर व्यवसायी समाज को और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार रूप देने की ओर कार्य करना होगा। तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे और वैश्विक ताकत की श्रेणी में खड़े रह पायेंगे। हमने कोरोना काल में भी अपनी ताकत विश्व को दिखाया है जब सीमित संसाधनों के साथ कोरोना से महामारी से लड़ते हुये पीपीई किट, वैक्सीन, वेंटिलेटर इत्यादि बनाकर देश को लोगों को उपलब्ध कराया और निर्यात भी किया। आज वही ताकत हमें फिर दिखानी होगी। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री के नारे ठम प्दकपंदए ठल प्दकपंद के नारे को बुलंद करने और भारतीय को भारतीय सामानों को जीवन में उपयोग करने का आव्हान किया।

उन्होंने कहा कि चैम्बर जब अपना प्लेटिनम जुबिली वर्ष मना रहा है तब हमारे हरेक सदस्य को अपने देश के विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध होना है। चैम्बर अपने स्थापना काल से व्यवसाय उद्यम हित के लिये कार्य करने के साथ ही जनहित के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रहा है इसे जारी रखना है।

आज सरकारों द्वारा लोकलुभावन फ्रीबीज को बढ़ावा देने का जो कार्य किया जा रहा है वह गलत है इससे आम जनता के गाढ़े कमाई की बर्बादी हो रही है।

उन्होंने इस दौरान चैम्बर के क्रियाकलापों का भी जिक्र किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षों ने भी सदस्यों को संबोधित किया-

पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने कहा आजादी तो मिली है लेकिन इस आजाद भारत मंे हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों को भी समझना होगा। केवल अधिकार की बात करके अपने कर्तव्यों को भूलना नहीं है।

पूर्व अध्यक्ष जीआर गोलछा ने सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि भारत आज लगातार तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है इसे हमें बरकरार रखना है।

झण्डोत्तोलन समारोह में पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा ने कहा कि इस आजादी को बचाये रखने के लिये एकजुटता बनाई रखनी होगी।

पूर्व अध्यक्ष उमेश कांवटिया ने कहा कि सिंहभूम चैम्बर देश के विकास में एक अहम भूमिका निभा रहा है और व्यवसायियों की उन्नति के लिये लगातार अच्छा काम रहा है।

झण्डोत्तोलन के दौरान मानद महासचिव मानव केडिया ने संचालन किया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया के अलावा काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का 74वां वार्षिक आमसभा शनिवार, दिनांक 13 सितंबर, 2025 को होना तय हुआ है।

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का 74वां वार्षिक आमसभा शनिवार, दिनांक 13 सितंबर, 2025 को होना तय हुआ है।

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कर एवं वित्त प्रकोष्ठ ने आज केंद्र सरकार द्वारा घोषित जीएसटी सुधारों का स्वागत किया।

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कर एवं वित्त प्रकोष्ठ ने आज केंद्र सरकार द्वारा घोषित जीएसटी सुधारों का स्वागत किया।

चैम्बर भवन में स्वतंत्रता दिवस पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने फहराया तिरंगावर्तमान टैरिफ संकट के बीच भारत एक वैश्विक शक्ति बनकर उभरेगा-विजय आनंद मूनका

चैम्बर भवन में स्वतंत्रता दिवस पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने फहराया तिरंगावर्तमान टैरिफ संकट के बीच भारत एक वैश्विक शक्ति बनकर उभरेगा-विजय आनंद मूनका

चैम्बर भवन में स्वतंत्रता दिवस पर झण्डोत्तोलन करेंगे अध्यक्ष विजय आनंद मूनका

चैम्बर भवन में स्वतंत्रता दिवस पर झण्डोत्तोलन करेंगे अध्यक्ष विजय आनंद मूनका

चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. दिनेश चौधरी की स्मृति में बुधवार 13 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर में 105 यूनिट रक्त संग्रह

चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. दिनेश चौधरी की स्मृति में बुधवार 13 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर में 105 यूनिट रक्त संग्रह

सिंहभूम चैम्बर पहुंचा नेमरा , दिशोम गुरू को दी श्रद्धांजलि,मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर शोक संवेदना पत्र सौंपा एवं दिशोम गुरू के निधन पर जताया शोक

सिंहभूम चैम्बर पहुंचा नेमरा , दिशोम गुरू को दी श्रद्धांजलि,मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर शोक संवेदना पत्र सौंपा एवं दिशोम गुरू के निधन पर जताया शोक

चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. दिनेश चैधरी की स्मृति में चैम्बर भवन में बुधवार, 13 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडे, भा.पु.से. एवं सिविल सर्जन साहिर पाल

चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. दिनेश चैधरी की स्मृति में चैम्बर भवन में बुधवार, 13 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडे, भा.पु.से. एवं सिविल सर्जन साहिर पाल

अमेरिका द्वारा भारत पर थोपे गये एकतरफा टैरिफ के विरोध में सिंहभूम चैम्बर ने किया पोस्टर लाँचअमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार एवं स्वदेषी उत्पादों के उपयोग का किया आव्हान

अमेरिका द्वारा भारत पर थोपे गये एकतरफा टैरिफ के विरोध में सिंहभूम चैम्बर ने किया पोस्टर लाँचअमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार एवं स्वदेषी उत्पादों के उपयोग का किया आव्हान