सिंहभूम चैम्बर की वार्षिक आमसभा चैम्बर भवन में शनिवार 13 सितंबर, 2025 को
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का 74वां वार्षिक आमसभा शनिवार, दिनांक 13 सितंबर, 2025 को होना तय हुआ है। इसका निर्णय सर्वसम्मति से सत्र 2023-25 की 15वीं कार्यसमिति बैठक में लिया गया। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
मानद महासचिव ने बताया कि एक ट्रस्टी (रिक्त पद), 11 पदाधिकारियों एवं 30 कार्यसमिति सदस्यों का चुनाव होना है। बैठक में आमसभा और चुनाव हेतु निम्नलिखित तिथियों के अनुसार कार्यक्रम, चुनाव पदाधिकारी एवं स्कू्रटनाईजर तय किये गये हैं:-
- नॉमिनेशन फार्म की उपलब्धता ः
गुरूवार, दिनंांक 28 अगस्त, 2025 से चैम्बर भवन से प्राप्त किये जा सकेंगे। - नॉमिनेशन फाईलिंग की तिथि ः
शनिवार दिनांक 30 एवं रविवार दिनांक 31 अगस्त, 2025 पूर्वाह्न 11.00 से संध्या 7.00 बजे तक - नॉमिनेशन पेपर्स की जांच ः
मंगलवार, 02 सितंबर, 2025 को संध्या 7.00 बजे होगी - योग्य उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन:
मंगलवार, 02 सितंबर, 2025 रात्रि 9.00 बजे तक - नॉमिनेशन वापस लेने की अंतिम तिथि:
बुधवार, 03 सितंबर, 2025 संध्या 7.00 बजे तक - प्रतियोगी उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन:
बुधवार, 03 सितंबर, 2025 संध्या 9.00 बजे प्रदर्शित की जायेगी - रिमोट ई. वोटिंग हेतु साईट खुलने की तिथि एवं समय
बुधवार 10 सितंबर, 2025 पूर्वाह्न 10.00 बजे से शुक्रवार, 12 सितंबर, 2025 संध्या 5.00 बजे तक खुली रहेगी - 74वीं वार्षिक आमसभा
शनिवार, 13 सितंबर, 2025 पूर्वाह्न 9.30 बजे से चैम्बर भवन में - चैम्बर भवन में मतदान (आवश्यकता पड़ने पर)
शनिवार, 13 सितंबर, 2025 को आम सभा के पश्चात पूर्वाह्न 11.30 बजे से संध्या 5.00 बजे तक (आवश्यकता पड़ने पर चुनाव अधिकारी एवं स्कू्रटनाईजर से समय बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं)
चुनाव पदाधिकारी:
1) श्री आर.के. झुनझुनवाला,
2) श्री पी.एस. सेन, अधिवक्ता
3) श्री एस.एन. खंडेलवाल, अधिवक्ता
4) श्री राजेश मित्तल, अधिवक्ता
स्क्रूटनाईजर:
1) सीए. श्री पी.एन. शंगारी
2) सी.एस. श्री सीतल स्वैन
(मानव केडिया)
मानद महासचिव
दिनांक: 21/08/2025