सिंहभूम चैम्बर का प्लेटिनम जुबिली
मंगलवार, 24 जून को टी.वी. नरेन्द्रन कुडी मोहन्ती ऑडिटोरियम में कोल्हान के व्यवसायी उद्यमियों को करेंगे संबोधित
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स कोल्हान के अपने इन्कॉर्पोरेषन के 75 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबिली वर्ष मना रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक मंगलवार, 24 जून को संध्या 4.15 बजे से कुडी मोहन्ती ऑडिटोरियम, कदमा में ‘Eastern India a kaleidoscope of Opportunities – Jamshedpur the focal point’ विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य वक्ता एवं अतिथि के रूप में टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेषक टी.वी. नरेन्द्रन उपस्थित होंगे। साथ ही टाटा स्टील के अन्य वरीय पदाधिकारी उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट सर्विसेज श्री सुंदर रामम भी उपस्थित होंगे। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चैम्बर के प्लेटिनम जुबिली समारोह महीने भर चलने वाला है जिसका आगाज 25 मई को लोयला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी, रक्षा राज्यमंत्री श्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा एवं जमशेदपुर के सांसद श्री विद्युतवरण महतो के द्वारा किया गया था। इस प्लेटिनम जुबिली समारोह के अंतर्गत व्यवसाय एवं उद्योग से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की भी योजना है। इसी के मद्देनजर मंगलवार को ‘Eastern India a kaleidoscope of Opportunities – Jamshedpur the focal point’ विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश के जाने-माने सीईओ में से एक टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक श्री टी.वी. नरेन्द्रन अपने व्याख्यान देंगे। प्लेटिनम जुबिल समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम जमशेदपुर के व्यवसायी एवं उद्यमी वर्ग के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।
चैम्बर के सभी पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनिल रिंगसिया एवं अन्य सदस्य उक्त कार्यक्रम की तैयारियों में जोरषोर से लगे हुये हैं